Wifi LED Bulb: घर की सुरक्षा के लिए लगा लें ये हाई क्वालिटी वाला बल्ब, मिलेगी 360 डिग्री सिक्योरिटी; जानें खूबी

 
Wifi LED Bulb: घर की सुरक्षा के लिए लगा लें ये हाई क्वालिटी वाला बल्ब, मिलेगी 360 डिग्री सिक्योरिटी; जानें खूबी

Wifi LED Bulb: घर की सुरक्षा के लिए अब हर कोई सीसीटीवी लगवा रहा है लेकिन इससे चोरों को पता चल जाता है कि यहां कैमरे लगे हुए हैं. अब नई टेक्नोलॉजी के जमाने में एलईडी बल्ब में ही कैमरे फिट होकर आ रहे हैं जिससे चोरों की हर एक हरकत तुरंत कैमरे में कैद होगी. ये 360 डिग्री तक कैप्चर करता है. कंपनी के इस प्रोडक्ट का नाम SONATA GOLD सीरीज 1440 पी एचडी वाईफाई बल्ब है. यह लाइट वायरलेस आईपी वाईफाई कैमरा के साथ आती है. बाजार में कई ऐसे एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं, जो न केवल आपके घरों, दुकानों और आफिस की सुरक्षा करते हैं.

अब आप इनकी मदद से कहीं भी कभी भी अपने फोन से घर और ऑफिस की निगरानी भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब घर में लगने वाली लाइट्स में भी सिक्योरिटी फीचर्स आ गए हैं. यह बल्ब न केवल आपके घर और ऑफिस को रोशन करता है, बल्कि आपके घर की मॉनिटरिंग भी करता है. यह बल्ब यह बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

Wifi LED Bulb की क्या है कीमत

इसकी कीमत 4999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर इस समय आप इसे 64 पर्सेंट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद इसकी कीमत 1,804 रुपये रह जाती है. इसका फिंगर-कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक PTZ फीचर आपको ज़ूम इन और जूम आउट करने और अपने व्यू ऐंगल को बदलने की अनुमति देता है. इसका इन-बिल्ट फिशआई लेंस एक बड़े क्षेत्र की निगरानी कर सकता है जब कैमरा छत पर लगाया जाता है.

यह बल्ब 360 डिग्री फुल व्यू ऐंगल के साथ आता है. इसमें लगा वाईफाई कैमरा अंधेरे में बढ़िया व्यू देता है. इसमें 3 एलईडी हैं, जिसे रात में निगरानी के लिए उपयोग किया जा सकता है. यह बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आता है. इनकी मदद से आप टू वे कम्यूनिकेशन कर सकते हैं. इसमें साउंट के साथ वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Sensor Inverter Bulb: अब बिना बिजली के भी 24 घंटे जलती रहेगी लाइट, जानें कीमत

Tags

Share this story