WiFi Device: वाई-फाई तेज चलाने के लिए लगा लें ये डिवाइस, 5G की तरह चलेगा इंटरनेट, जानें डिटेल्स

WiFi Device: आज के समय में हर किसी को तेज चलने वाले इंटरनेट की जरुरत होती है. आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जो आपके वाईफाई की स्पीड को फ़ास्ट कर देगा. TP-Link TL-WA850RE(IN) 300 Mbps WiFi Range Extender एक ऐसा डिवाइस है जो आपके WiFi की रेंज को भी ज्यादा कर देता है.
इंटरनेट को दोगुनी रफ़्तार देगा WiFi Device
घर के WiFi कई बार बेहतर पैक लेने के बाद भी स्पीड नहीं दे पाते हैं. आपको WiFi की स्पीड तेज करने के लिए एक डिवाइस लगाना पड़ेगा जिससे इंटरनेट की स्पीड काफी तेज हो जाएगी. बाजार में ऐसे बहुत सारे डिवाइस मौजूद हैं जो इंटरनेट की स्पीड को बहुत तेज कर देते हैं। बस आपको इन डिवाइस को खरीदना होगा, इसके बाद आपको सुपर फास्ट स्पीड मिलना भी शुरू हो जाएगी.

TP-Link TL-WA850RE(IN) 300 Mbps WiFi Range Extender एक ऐसा ही डिवाइस है जो आपके WiFi की रेंज को भी ज्यादा कर देता है. साथ ही इससे स्पीड भी बूस्ट हो जाती है. इसमें आपको डिजाइन और स्पीड दोनों में ही कोई परेशानी नहीं होगी. इसे आप कहीं पर भी फिट कर सकते हो. इस डिवाइस की ऑनलाइन बाजार में कीमत 1,199 रुपए है.
इस डिवाइस को कहां से खरीदा जा सकता है?
आप इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. ये 750mbps तक काम करता है. इसे फिट करने के लिए आपको इंजीनियर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. स्पीड बहुत ही बढ़िया आएगी.
इसे भी पढ़ें: Free Data: खत्म होने के बाद jio से कैसे ले सकते हैं फ्री 20GB डाटा, जानें तुरंत