WiFi लगा है घर पर तो ध्यान रखें ये बात, कहीं हो ना जाए आपको खतरा! जानें टिप्स

WiFi का ट्रेंड आजकल हर घर में हो गया है. स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टटीवी और लैपटॉप में स्पीड वाले इंटरनेट की जरूरत होती है. ऐसे में अगर वाईफाई बहुत जरूरी है लेकिन कुछ मामलों में ये नुकसानदायक भी है. ज्यादातर लोग फोन के जरिये ही हॉटस्पॉट ऑन करके वाईफाई का मजा लेते हैं लेकिन इसकी स्पीड नॉर्मल वाईफाई से कम होती है. घरों में अक्सर बेडरूम के पास वाईफाई लगा होता है जिससे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव निकलकर रात में हेल्थ को नुकसान देती हैं. इसलिए रात में सोते वक्त वाईफाई ऑफ कर देना चाहिए. कोरोना के समय ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे जिसकी वजह से अब अधिकतर घरों में वाईफाई उपलब्ध है.
वाई-फाई राउटर्स से कई तरह की रेडिएशन वेव्स निकलती हैं, जिन्हें इलेक्ट्रो मैगनेट वेव्स कहा जाता है. ये हमारी सेहत के लिए सही नहीं है और ब्लड प्रेशर, अनिद्रा समेत डिप्रेशन जैसी समस्या को बढ़ावा दे सकता है. अधिक इंटरनेट के यूज से दिमाग पर बुरा असर पड़ता है और फिर आपको धीरे-धीरे भूलने की आदत हो सकती है.
WiFi के क्या हैं नुकसान
वाई फाई से निकलने वाली इलेक्ट्रो मैगनेट वेव्स व्यक्ति को मानसिक तौर पर बीमार कर देता है. ये काफी खतरनाक साबित हो सकती है. इससे उनमें अल्जाइमर की समस्या भी हो सकती है. ये इतना ज्यादा खतरनाक हो सकता है कि वक्त के साथ व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को भी भूलने लगता है. भूलने की दिक्कत लोगों को काफी दिक्कत देती है.
इलेक्ट्रो मैगनेट वेव्स से कैसे बचें
रेडिएशन से खुद को बचाए रखने के लिए वाई-फाई को जरूरत ना होने पर बंद कर दें. खासतौर पर रात के समय जब आप सोने जा रहे हैं तो वाई-फाई का राउटर जरूर ऑफ करें. इस तरह से आप रेडिएशन से खुद को बचाए रख सकते हैं. अधिक इंटरनेट के यूज से दिमाग पर बुरा असर पड़ता है और फिर आपको धीरे-धीरे भूलने की आदत हो सकती है. इसलिए रात में ध्यान से वाईफाई बंद कर दें.
इसे भी पढ़ें: Huawei Smartphone: 8GB रैम वाले स्टाइलिश फोन का Oppo से होगा सीधा सामना, जानें खूबी