YouTube के साथ कर पाएंगे मल्टीटास्किंग, किसी सब्सक्रिप्शन चार्ज के बिना करे एक्स्प्लोर
YouTube काफी पॉपुलर है, आज के समय में YouTube के बिना लोगों का वीडियो देखना मुश्किल हो जाता है, चाहे म्यूजिक सुनना हो या कोई पसंदीदा वीडियो देखना हो। लेकिन मल्टी टास्कींग के जमाने में YouTube के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि वीडियो देखते समय आप कुछ और नहीं कर सकते।
Google ने पिछले साल YouTube Premium को लॉन्च किया था, जिसकी मदद से बैकग्राउंड में भी यूट्यूब को चलाया जा सकता है। मगर यह प्रीमियम फीचर है, इसलिए आपको रुपये देने पड़ेंगे
अगर आप Android या iPhone पर बैकग्राउंड में YouTube यूज करना चाहते हैं तो हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आयें हैं और इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
YouTube Picture-in-Picture Mode
Google ने Android 8.0 Oreo के साथ पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की शुरुआत की है । YouTube अपने साथ दूसरे ऐप्स को भी इस मोड में चलाने की अनुमति देता है यानी मोबाइल पर कोई अन्य कार्य करते हुए भी वीडियोज को देख पाएंगे। हालांकि Android पर इस मोड की लिमिटेशन्स भी है, जैसे आपका एंड्रॉयड डिवाइस Android 8 Oreo या फिर इसके ऊपर के वर्जन पर अपडेट होना चाहिए। यदि लेबल म्यूजिक वीडियो है तो आप वीडियो को PiP मोड नहीं चला पाएंगे।
YouTube PiP Mode ऐसे करें Enable
सेटिंग्स मैन्यू को ओपन करें, फिर Apps & Notifications को सलेक्ट करें वहां बॉटम साइड आपको एडवांस्ड का ऑप्शन मिलेगा, यहां पर स्पेशल ऐप एक्सेस को सलेक्ट कर लें। यहां आप देख पाएंगे कि कौन से ऐप्स PiP को सपोर्ट करते हैं। YouTube पर टैप करने के बाद PiP मोड टॉगल को इनेबल कर दें।
YouTube Premium
YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो फिर आप न सिर्फ यूट्यूब को बैकग्राउंड में प्ले कर पाएंगे, बल्कि पॉप-अप प्लेयर, YouTube म्यूजिक प्रीमियम और भी बहुत सारे दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके साथ YouTube Originals का लाभ भी उठा पाएंगे। अगर आप चाहें, तो YouTube Premium का एक महीने का फ्री ट्राइल भी सकते हैं।
YouTube Premium की सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 129 रुपये महीने से होती है, जिसमें आपको सभी फीचर्स अनलॉक मिलते हैं। Google ने एक स्टूडेंट्स अकाउंट भी जारी किया है, इसकी शुरुआत 79 प्रति माह से होती है, लेकिन इसके लिए एनुअल वैरिफिकेशन की जरूरत होगी।
ब्राउजर पर डेस्कटॉप साइट के जरिए भी आप Youtube को बैकग्राउंड में चला सकते हैं इसके अलावा Google पर थर्ड पार्टी एप के जरिए आप YouTube का दूसरा version अपने स्मार्टफोन में इन्स्टाल कर सकते हैं जो बिल्कुल YouTube के जैसे ही चलेगा और इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें: Facebook पर बेवजह के Friend Suggestions से हैं परेशान तो ऐसे करें बंद