Wired vs Wireless: कौन सा हेडफोन है दमदार

 
Wired vs Wireless: कौन सा हेडफोन है दमदार

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल सिर्फ स्मार्टफ़ोन होन से काम नहीं चलता, अगर आपके पास एक बढ़िया और प्रीमियम फीचर वाला फोन है तो उसके अतिरिक्त कई सारे गैजेट्स भी होना जरुरी है जिसमे से सबसे जरुरी है हेडफोन या ईएरफोन।

Wired vs Wireless: कौन सा हेडफोन है दमदार

ये गैजेट न सिर्फ फोन के लिए जरुरी है जबकि आपके मनोरंजन के लिए भी उपयोगी है, यही वजह है जो मार्किट में म्यूजिक और साउंड की दुनिया में भी कई बड़ी कंपनिया एक से एक फीचर वाला हेडफ़ोन लांच कर चुकी हैं।

आजकल प्रीमियम प्रोडक्ट के नाम पर हर जगह वायरलेस का चलन है आज हम आपको बतायेंगे की वायर्ड या वायरलेस कौन सा हेडफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा।
बहुत से लोग वायरलेस हैडफ़ोन में काफी सहज महसूस करते हैं तो वही पर कई लोग आज भी इसको अच्छे से और सहजता से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और अपने वायर्ड यानि के तार वाले हैडफ़ोन में ही खुश रहते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Wired headphone:

यह हेडफोन सन 1910 से चलन में है ,हालाँकि आधुनिक दौर में भी इसकी लोकप्रियता मी कुछ ख़ास कमी देखने को नहीं मिली है।

पॉकेट फ्रेंडली: अगर आपको बजट की चिंता है तो कोई भी वायर्ड हैडफ़ोन आपको वायरलेस हैडफ़ोन के मुकाबले काफी सस्ते दाम पर मिल सकता है।

Wired vs Wireless: कौन सा हेडफोन है दमदार

बेहतर साउंड क्वालिटी: माना जाता है कि वायर्ड हैडफ़ोन एनालॉग सिग्नल पर काम करते हैं इसलिए ब्लूटूथ के मुकाबले इनमें साउंड क्वालिटी अच्छी रहती है।


ऐसा नहीं है की वायर्ड हेडफोन आपको प्रीमियम आप्शन नहीं देता, इस श्रेणी में भी कई महंगे आप्शन आते हैं जिनकी साउंड और बेस क्वालिटी काफी दमदार होती है, सबसे अच्छी बात तो यह है की इस हेडफोन के साथ कोई झंझट नहीं है बस प्लग इन एंड साउंड ओन।

इन सब एडवांटेज के बावजूद कुछ ख़राब कमियां हैं जैस सबसे ज्यादा समस्या आती है की आप इसे फ्री यूज़ नहीं कर सकते हमेसा आपको वायर पर ध्यान देना होगा, अक्सर ऐसे हेडफोन्स वायर की वजह से ही ख़राब हो जाते हैं।

दूसरा यह हेडफोन डिजाईन और कनेक्टिविटी के मामले में आउटडेटेड लगता है, आज भी ज्यादातर मार्किट में 3.5 mm ऑडियो जैक वाले हेडफोन्स ही मिलते हैं, इस वजह से Type C और IOS यूजर के सामने ज्यादा चोइसस नहीं हैं।

वायरलेस हैडफ़ोन

वायर्ड की तरह ही वायरलेस हैडफ़ोन के भी कुछ अच्छे फीचर है तो कुछ ऐसे है जिनसे यूजर को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं: वायरलेस हैडफ़ोन आपको आज़ादी का अनुभव करवाते हैं. आप जब चाहे जैसे चाहें इनका इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही आजकल तो वाटरप्रूफ वायरलेस हैडफ़ोन भी बाज़ार में आ चुके है जो लोगों काफी पसंद कर रहे हैं।

Wired vs Wireless: कौन सा हेडफोन है दमदार

मॉडर्न डिवाइस के लिए सही चॉइस: आजकल हम देख रहे हैं कि कई फ़ोन कंपनी 3.5mm के अपने पुराने जैक को डिवाइस से हटा रही है। इन्हें आप किसी भी ब्लूटूथ, इन्फ्रारेड फैसिलिटी से लेस डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।

मगर इन एडवांटेज के बावजूद कई साडी खामियां भी हैं,वायरलेस हैडफ़ोन वायर्ड के मुकाबले ज्यादा महंगे मिलते हैं।
आपको वायरलेस हैडफ़ोन को बार बार चार्ज करना पड़ता है। आप इस प्रकार के हेडफोन्स को रफ़ यूज़ नहीं कर सकते इन्हें सम्भाल कर रखना होता है।

Wired vs Wireless: कौन सा हेडफोन है दमदार

आज के समय में वायरलेस हेडफोन्स का चलन है क्यूंकि यह काफी प्रीमियम लगता है और इसी वजह से अब महंगे फोन के साथ वायरलेस ईएरबड्स आने लगे हैं, हलाकि यह निजी चॉइस पर डिपेंड करता है की आपको कौन सा हेडफोन पसंद आता है क्योंकि आज भी म्यूजिक लवर्स वायर्ड हेडफोन्स को ज्यादा प्रेफर करते हैं।

यह भी पढ़ें:

Tags

Share this story