{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Wireless Power Bank: बिना तार के छोटा भीम दिखाएगा अपना कमाल! चंद मिनटों में फोन होगा चार्ज, जानें खूबियां

 

Wireless Power Bank: ट्रैवलिंग के दौरान अक्सर स्मार्टफोन की। बैट्री डिस्चार्ज हो जाती है. ऐसे में आपके पास पावर बैंक होना बहुत जरूरी है. आज हम आपके लिए एक ऐसा वायरलेस पावर बैंक लेकर आए हैं जो पल भर में आपके फोन को फुल चार्ज कर देगा.

विंगजॉय ने भारत में अपना नया विंगाजॉय छोटा भीम वीबी-एसएक्स10 वायरलेस पोर्टेबल पावर बैंक (VingaJoy CHOTA BHEEM VB-SX10 wireless portable power bank) पेश किया है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये पावर बैंक आपके फोन को 3 बार तक चार्ज करने की क्षमता रखता है.

Wireless Power Bank की क्या है कीमत

इस पावर बैंक को सिर्फ 2,790 रुपए में खरीदा जा सकता है. यह पावर बैंक मेड इन इंडिया है और इसमें 10,000 mAh की बैट्री कैपेसिटी दी गई है. पावर बैंक काफी मजबूत डिजाइन का है और यह स्लिम और स्लीक है.

एलईडी डिजिटल बैट्री इंडिकेटर दिखाता है कि पावर बैंक कितना पावर आउटपुट दे रहा है. ये फोन 2.0ए के साथ आउटपुट चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. मजबूत लिथियम पॉलीमर बैटरी लंबी बैटरी लाइफ के साथ हाई स्पीड चार्जिंग तकनीक प्रदान करती है, जिससे यूजर दो डिवाइस को तेज गति से चार्ज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord Price:Jio 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ वन प्लस स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट