Wireless Security Lamp: अब गलती से भी नहीं घुस पाएगा चोर, हलचल होते ही जल जाएगी लाइट, जानें खूबियां
Wireless Security Lamp: आज हम आपके लिए एक ऐसी ही छत पर लगाने वाले सोलर लाइट लेकर आए हैं. इसमें सोलर पावर से लाइट जलेगी. मतलब बिजली अलग से नहीं देनी होगी. इसकी खासियत ये है कि जब कोई आएगा तो ये अपने आप जल जाएगी. इस तरह बेवजह लाइट भी नहीं जलेगी.
अगर आप घर के बिजली बिल से परेशान हैं तो अब घर ले आइये सोलर मोशन लाइट. इसको लगाने से बिजली बिल नहीं आएगा. छत पर जल रही लाइट से बिजली बिल बहुत बढ़ जाता है. ऐसे में छत पर ऐसी लाइट लगानी चाहिए जिससे बिजली का बिल ना के बराबर आए. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.
Wireless Security Lamp की क्या है खूबियां
ये लाइट इतनी स्मार्ट है कि कमरे में किसी शख्स के आते ही खुद ही जल जाती है. इसमें एक दमदार बैटरी, एलईडी लाइट पैनल और एक सोलर पैनल मिलता है. यह लाइटिंग अगर आप अपने घर की छत पर लगा देते हैं जहां पर आसानी से धूप मिल जाती है तो उस फ्लोर के लिए आपको बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा. क्योंकि यह लाइटिंग इतनी जोरदार रहती है कि आपको अलग से कोई लाइटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हम जिस लाइट की बात कर रहे हैं उसका नाम Homehop 122 COB एलईडी सोलर मोशन सेंसर वाल लाइट है. ये मोशन सेंसर के साथ आती है और जैसे ही कोई व्यक्ति इसके आस-पास से गुजरता है तो ये उसे डिटेक्ट कर लेती है और ऑन हो जाती है. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर इसे मात्र 399 रुपए में खरीद सकते हैं. ये लाइटिंग बेहद ही खास है और ये ऑटोमैटिक भी है. मतलब ये हुआ कि इसे ऑन या ऑफ करने के लिए आपको बटन दबाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
इसे भी पढ़ें: New Year 2023 में गिफ्ट कीजिये स्टाइलिश स्मार्टवॉच, बहुत सस्ते में बिक रही ऑनलाइन, जानें कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट