दमदार फीचर्स से लैस Moto G Stylus 5G क्या भारत में होगा लॉन्च? जानें

 
दमदार फीचर्स से लैस Moto G Stylus 5G क्या भारत में होगा लॉन्च? जानें

Motorola ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Moto G Stylus 5G लॉन्च कर दिया है. मोटो जी स्टायलस एक किफायती स्मार्टफोन है जो कि दमदार फीचर्स से लैस है. गौरतलब है इस स्मार्टफोन का 4G वर्जन बीते साल लॉन्च किया गया था, लेकिन 5G वेरिएंट सिर्फ डिजाइन में ही अलग नहीं है बल्कि फीचर्स भी अलग हैं.

बतादें फ़ोन की बिक्री 14 जून से अमेरिका में होगी, हालांकि भारतीय बाजार में इसे उतारने की अब तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन भारत के बड़े बाज़ार को देखते हुए कंपनी इसे निकट भविष्य में भारत में उतरती है तो यह पॉपुलर हो सकता है.

Moto G Stylus 5G specifications

सिंगल सिम (नैनो) मोटो जी स्टायलस Android 11 पर काम करता है. इसमें 6.8-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 386ppi पिक्सल डेंसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के लैस है. इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MotorolaUS/status/1402622274222632963?s=20

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी स्टायलस 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस 118 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ, f/2.2 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो जी स्टायलस 5जी में f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है. कंपनी ने फोन 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर दो दिन से ज्यादा दिन का बैकअप देती है. Moto G Stylus 5G का डायमेंशन 169.54x77.48x9.35mm और वज़न 217.5 ग्राम है.

Moto G Stylus 5G की कीमत

Moto G Stylus 5G की कीमत 399 डॉलर यानी करीब 29,100 रुपये है. इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. फोन को सिंगल कॉस्मिक एमरल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: Mi 11 Lite: Xiaomi का सबसे पतला स्मार्टफ़ोन 22 जून को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Tags

Share this story