13 Dangerous Apps in Smartphone: स्मार्टफोन के इस जमाने में अब लोग किसी भी नए एप को डाउनलोड करने से पहले जरा भी सोचते नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है, क्योंकि 13 ऐसे एप हैं जो कि काफी खतरनाक माने जाते हैं, इन एप्स को अगर आपने अपने फोन में डाउनलोड कर रखा है तो तुरंत डिलीट कर दें वरना आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है तो चलिए आइए जानते हैं…
13 Dangerous Apps in Smartphone
1. Easy Cleaner
2. Junk Cleaner
3. Keep Clean
4. Super Clean
5. Carpet Clean
6. Quick Cleaner
7. Cool Clean
8. Windy Clean
9. Full Clean -Clean Cache
10. Meteor Clean
11. Strong Clean
12. Fingertip Cleaner
13. Power Doctor
दरअसल, स्मार्टफोन के लिए खतरनाक एंड्रॉइड मैलवेयर थ्रेड का जाल फैला हुआ है जो कि हजारों और लाखों को रोज चूना लगाते हैं, जिसके कारण कई बार लोगों के बैंक अकाउंट भी खाली हो जाते हैं. जानकारी के मुताबिक ऊपर दिए गए सभी एप Google Play Store से डाउनलोड करते ही आपकी सारी पर्सनल जानकारी चोरी हो जाती है, इसलिए इन एप को डाउनलोड न करें और अगर आपके फोन में ये एप हैं तो फटाफट उन्हें डिलीट मार दें.
बैंक अकाउंट के लॉग इन आईडी का पासवर्ड कर लें चेंज
ध्यान रखें कि 13 खतरनाक एप्स को डिलीट मारने के बाद तुरंत अपने बैंक अकाउंट के लॉग इन आईडी का पासवर्ड चेंज कर दे, ताकि हैकर्स के पास आपकी किसी भी प्रकार की जानकारी न रहे. क्योंकि जब आप ऐसे खतरनाक एप डाउनलोड कर लेते हैं तो हैकर्स आपके फोन का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं जिसका वह गलत उपयोग करते हैं, इसलिए इन सारी चीजों से बचकर रहें.
ये भी पढ़ें: सस्ते रिचार्ज में लाइव चैनल के साथ चलेगा OTT भी, जानें ऑफर में क्या है खास
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट