महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग में 1.5 लाख का iPhone किया था ऑर्डर, लेकिन डिलिवरी में मिला साबुन, जानिए पूरा मामला
ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रैंड काफी बढ रहा है क्योंकि इसमें ग्राहकों को कई सारे प्रोडक्टस् भारी छूट के साथ मिलते हैं. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी रखनी बहुत जरूरी है क्योंकि कभी-कभी ऑनलाइन शॉपिंग से मुसीबत खड़ी हो जाती है. अभी लंदन का ताजा मामला सामने आया है जहां पर एक 32 वर्षीय महिला ने ऑनलाइन iPhone 13 Pro Max ऑर्डर किया था जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है लेकिन डिलिवरी के समय महिला को फोन की जगह साबुन मिला.
हाल ही में सामने आई AppleInsider की रिपोर्ट के अनुसार, शॉपिंग करने वाली महिला का नाम Khaoula Lafhaily है जिन्होंने हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग में Apple iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन खरीदा था. महिला ने यह फोन स्काई मोबाइल टेलिकॉम के साथ 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर खरीदा था, इसके लिए महिला ने 1500 पौंड ( लगभग 1.51 लाख रुपये ) का भुगतान किया था.
महिला को इस फोन की डिलिवरी दो दिन बाद मिलनी थी. लेकिन जब उन्होंने पैकेट खोला तो वो दंग रह गई, क्योंकि डिलिवरी वाले बॉक्स में हैंड सोप था. इस हैंड सोप की कीमत सिर्फ 1 डॉलर थी. महिला ने तुरंत इसकी शिकायत Sky Mobile को की, लेकिन अब तक महिला को अपना फोन नहीं मिला है.
बता दें कि, Lafhaily ने 24 जनवरी को स्काई मोबाइल से iPhone 13 Pro Max खरीदा और सिंगल-डे डिलिवरी के लिए भुगतान किया था लेकिन कंपनी ने ना तो सिंगल-डे डिलिवरी की और ना ही सही प्रोडक्ट डिलिवर किया. Sky Mobile ने जवाब में कहा था कि वह महिला के मामले की जांच करेगा, लेकिन एक हफ्ते के बाद भी महिला से कोई संपर्क नहीं किया.
यह भी पढें: जल्द लॉन्च होने वाला है Samsung S22 स्मार्टफोन, मिलेगा 1 TB स्टोरेज, आधे घंटे में होगा 70 % तक चार्ज