Wow! इस स्मार्टवॉच को कभी नहीं करना पड़ेगा चार्ज, ऑटोमैटिक होगी चार्ज, जानिए खूबियां
क्या आप जानते हैं कि मार्केट एक ऐसी स्मार्टवॉच भी उपलब्ध है जो बिना चार्ज किए ही चार्ज हो जाती है दरअसल, हम हाल ही में लॉन्च हुई Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच की बात कर रहे हैं जो सूरज की रोशनी से चार्ज होती है. कंपनी ने कहा है कि, ये स्मार्टवॉच खासतौर से एडवेंचर फ्रीक के लिए डिजाइन की गई है जो काफी समय पहाड़ों पर चढने में बिताते हैं. इस स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये स्मार्टवॉच सोलर तकनीक से लैस है.
अगर ये स्मार्टवॉच आप खरीदते हैं तो आपको कभी भी चार्जर साथ रखने की जरुरत नहीं पङेगी. बता दें कि, इससे पहले Garmin ने Fenix 6 Series को भी लॉन्च किया था जो सोलर चार्ज को सपोर्ट करती है.
Garmin Instinct 2 स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच दो साइज में आती है जिसमें एक 45mm बेजल और एक 40mm बेजल के साथ आती हैं. ये स्मार्टवॉच हाई-रेज्योलूशन डिस्प्ले के साथ आती है जो स्क्रैच रेसिस्टेंट है. Instinct 2 स्मार्टवॉच 100-मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट, थर्मल और शॉक प्रतिरोध के साथ आती है. Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच अनलिमिटेड बैटरी लाइफ के साथ आती है और इस स्मार्टवॉच को Garmin Connect ऐप के साथ जोड़ा जा सकता है.
Garmin Instinct 2 कीमत
Garmin Instinct 2 स्मार्टवॉच यूएस और यूरोपियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है ये स्मार्टवॉच कुल दो वेरिएंट में आती है. इस स्मार्टवॉच के बेसिक वेरिएंट की कीमत 349 डॉलर ( लगभग 26,313 रूपये ) और इसके Instinct 2s सोलर वेरिएंट की कीमत 449 डॉलर ( लगभग 33,853 रुपये ) है. ये स्मार्टवॉच पॉपी, नियो-ट्रॉपिक और इलेक्ट्रिक लाइम समेत कई अन्य कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
यह भी पढें: कमाल की ट्रिक: अब अपने स्मार्टफोन से भी चला सकेंगे अपना एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जानिए सबकुछ