XGIMI MIRA TV: अब मूवी देखने का मजा होगा दोगुना, आ गई 100 इंच की स्मार्ट टीवी, जानें कीमत

 
XGIMI MIRA TV: अब मूवी देखने का मजा होगा दोगुना, आ गई 100 इंच की स्मार्ट टीवी, जानें कीमत

XGIMI MIRA TV: अक्सर लोग फिल्म देखने के लिए थियेटर जाते हैं और वहां काफी पैसा भी खर्च कर देते हैं. अब आपको घर पर ही थियेटर का मजा मिलने वाला है. XGIMI ने 100 इंच की स्मार्ट टीवी पेश की है. यह टीवी दिन और रात दोनों में हाई क्वालिटी व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है. एडवांस ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी अल्ट्रा-हाई कलर गेमट और ब्राइटनेस प्रदान करने के लिए लेजर और एलईडी लाइट का इस्तेमाल करती है, जिससे यूजर्स को नेचुरल स्पेक्ट्रम के साथ एक्सटेंडेड व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है. टीवी में इंटरैक्टिव फीचर भी शामिल हैं जैसे कि स्टार्स और फायरवर्स जो कि इंसानी आवाजाही पर रिएक्ट करते हैं. इसमें इंटीग्रेटेड प्रोक्सिमिटी सेंसिंग मॉड्यूल दिया गया है.

इसमें Harman/Kardon के साथ XGIMI ने बेहतर साउंड डायरेक्शनैलिटी के लिए फ्रंट-फेसिंग स्पीकर के साथ 2.1-चैनल ऑडियो सिस्टम डिजाइन किया है. MIRA TV में एक सॉफ्ट, कर्व्ड बॉडी दी गई है जो कि सभी घरों के स्टाइल से मिलती है. डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में समय के साथ-साथ इजाफा होता जा रहा है. कंपनी ने स्प्रिंग प्रोडक्ट लॉन्च 2023 में ड्यूल लाइट टेक्नोलॉजी के साथ XGIM 100 इंच MIRA TV को पेश किया है.

WhatsApp Group Join Now

XGIMI MIRA TV की क्या है कीमत

स्मार्ट टीवी की कीमत 6999 Yuan (लगभग 82,791 रुपये) है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी बिक्री 30 मई से शुरू होगी. चीन में XGIMI प्रोजेक्शन डिवाइस अब 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आते हैं. स्मार्ट टीवी में 100 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि ड्यूल लाइट टेक्नोलॉजी से लैस है.

इस स्मार्ट टीवी का कस्टम स्क्रीन फैब्रिक सूर्य की रोशनी और इनडोर लाइटिंग के चलते होने वाली ग्लेयर और रिफलेक्शन को कम करता है. एडवांस ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी अल्ट्रा-हाई कलर गेमट और ब्राइटनेस प्रदान करने के लिए लेजर और एलईडी लाइट का इस्तेमाल करती है, जिससे यूजर्स को नेचुरल स्पेक्ट्रम के साथ एक्सटेंडेड व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Lava Agni 2 5G: बाजार में अपना जलवा दिखाने 16 मई को आ रहा है लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story