Xiaomi 12 Pro 5G: शाओमी ने अपने फोन 12 प्रो के दाम में भारी कटौती की है. इसे कंपनी ने पिछले साल पेश किया था. कंपनी नेशाओमी 12 प्रो 5G की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है. इसकी अलावा HDFC बैंक से कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को कंपनी 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है. इसके अलावा फोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. फोन में 2K रिजोलूशन वाला 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है. कंपनी शाओमी 12 Pro 5G की कीमत में 10,000 रुपये की कमी कर रही है. यह बदलाव 1 मार्च से प्रभावी होगा.
इस बदलाव के साथ डिवाइस का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट 52,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 56,999 रुपये कि कीमत पर उपलब्ध होगा.

Xiaomi 12 Pro 5G में क्या हैं फीचर्स
आपको इस फोन में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. ब्रांड के फ्लैगशिप वेरिएंट में आपको क्वालिकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और HDR10 + और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है.

फोन में सोल्फी और वीडियोग्राफी के लिए आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में 120W हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी की सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है. स्मार्टफोन में 2K रिजोलूशन वाला 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है.
इसे भी पढ़ें: Phoenix Pro Smartwatch: वन टच कॉलिंग फीचर के साथ आ गई ये गजब की स्मार्टवॉच, जानें कीमत