Xiaomi 13 लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, जानें कब मार्केट में आएगा

 
Xiaomi 13 लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, जानें कब मार्केट में आएगा

Xiaomi 13 को लेकर मार्केट में चर्चे जोरों पर हैं. कंपनी इसके लॉन्च की तैयारी में जुटी है. खबर है कि कंपनी इस सीरीज के शाओमी 13 और शाओमी 13 Pro लॉन्च कर सकती है. दोनों फोन अभी अपकमिंग की लिस्ट में है लेकिन इसके कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं.

कंपनी ने शाओमी 13 के सिर्फ बेस मॉडल को ही दिखाया है लेकिन इसके पहले ही मोबाइल के फीचर्स सामने आ गए हैं. चलिए आपको फीचर्स के साथ बताते हैं कब लॉन्च होगा?

Xiaomi 13 के लीक फीचर्स कैसे हैं?

शाओमी 12 दिसंबर, 2021 में लॉन्च किया गया था और अब खबर है कि इसके अपकमिंग हैंडसेट शाओमी 13 को दिसंबर या नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है.

Xiaomi 13 लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, जानें कब मार्केट में आएगा
Xiaomi

खबर के मुताबिक, शाओमी 13 फोन गीकबेंच में लिस्टेड है. जिसका मॉडल नंबर 2211133C है और कोड नाम KAMALA रखा गया है. वेबसाइट पर इस मोबाइल को सिंगल कोर टेस्ट में 1497 के साथ मल्टी कोर टेस्ट में 5089 प्वाइंट्स दिए गए हैं. उस लिस्टिंग से ये पता लगाया गया है कि क्वालकॉम का Snapdragon 8Gen 2 प्रोसेसर के साथ इसमें स्टोरेज के लिए 12GB की रैम लगी मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

शाओमी 13 में Android 13 आउट-ऑफ-बॉक्स सपोर्टेड होगा. मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि शाओमी 13 स्मार्टफोन में 6.66 इंच का डिस्प्ले होगा. हैंडसेट में 5010 mAh बैटरी के साथ 67W चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी ऐसी संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 5 के फीचर्स हुए लीक! जानें क्या है इसमें खास

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story