Xiaomi Civi 3: Disney की 100वीं एनिवर्सरी पर शाओमी लॉन्च करेगी स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन, जानें कैसी है डिजाइन

 
Xiaomi Civi 3: Disney की 100वीं एनिवर्सरी पर शाओमी लॉन्च करेगी स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन, जानें कैसी है डिजाइन

Xiaomi Civi 3: स्मार्टफोंस की दुनिया में क्रांति लाने वाली कंपनी Xiaomi एक खास अंदाज में Disney की 100वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेगा। Xiaomi ने Disney की 100वीं वर्षगांठ पर स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है। Xiaomi Civi 3 Disney 100th एनिवर्सरी एडिशन को 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज के single स्टोरेज में पेश किया गया है। स्मार्टफोन के बॉक्स पर Disney के स्टीकर भी लगाए गए हैं।

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने Disney की 100वीं एनिवर्सरी पर नया स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को Xiaomi Civi 3 Disney 100th एनिवर्सरी एडिशन नाम से लॉन्च किया गया है। फोन को 12 GB RAM+ 512 GB स्टोरेज के सिंगल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के बॉक्स पर DISNEY cartoons के स्टीकर भी लगाए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

Xiaomi Civi 3 डिज्नी एडिशन के क्या हैं फीचर्स

फोन को 6.55 inch Full HD+ OLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। डिस्प्ले (2400 x 1080 pixel) के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी है। फोन में MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर और Android 13 आधारित MIUI 14 का सपोर्ट है। Xiaomi Civi 3 Disney Edition में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। Xiaomi Civi 3 Disney एडिशन में 50 MP का मेन (प्राइमरी) कैमरा, 8 MP का ultra wideऔर 2 MP का macro कैमरा मिलता है। फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 67 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में 5जी कनेक्टिविटी है और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है।

नए स्मार्टफोन की क्या है कीमत

फोन को डोमेस्टिक मार्केट में सिंगल स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग ₹33,500) है। फोन के बैक पैनल में Mickey mouse की एक तस्वीर है जो 'डिज्नी 100' लोगो के साथ फोन के राउंड कैमरा की ओर इशारा करती है। Xiaomi डिज्नी-थीम वाले फोन कवर, ईयरबड्स और फिटनेस ट्रैकर्स भी लॉन्च कर रही है। यहां तक कि सिम ट्रे को बाहर पुश करने वाली पिन भी मिकी माउस सिल्हूट के सिर के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F13: लूट लो! Flipkart पर पूरे 4,000 रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा सैमसंग का फोन, जानें फीचर्स

Tags

Share this story