Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

 
Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी का फैन आ गया है. इस फैन में ऐसी तमाम खासियत हैं जिसकी वजह से आप बिना उठे इसे ऑन और ऑफ़ कर सकते हैं. इस फैन को आप आवाज देकर ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इसे शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 नाम दिया गया है जो गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्ट फैन ईजी असेंबली और मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ आता है. इसको आप फोल्ड करके कहीं भी ले जा सकते हैं. इसकी हाईट को भी अपनी सुविधानुसार एडजेस्ट कर सकते हैं. यह एक स्टैंडिंग फैन है जो कई सारी खूबियों के साथ आता है.

शाओमी का यह स्मार्ट फैन ड्यूल फैन ब्लेड के साथ आता है. इसमें एक अल्ट्रा-वाइड एंगल और 39 डिग्री वर्टिकल रोटेशन दिया गया है. इसकी मैक्सिमम रेंज 14 मीटर है तो वहीं इसका वजन 3kg है. यह स्मार्ट फैन ईजी असेंबली और मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ आता है. इसको आप फोल्ड करके कहीं भी ले जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Xiaomi Fan की क्या है कीमत

शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 की भारत में कीमत 6,999 रुपये है. इस फैन को आप mi.com से खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट फैन को आप आसान किश्तों में ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. साथ ही, इस पर कई डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध है. इस फैन को शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 नाम दिया गया है जिसे आप बोलकर ऑन या ऑफ करने की कमांड दे सकते हैं.

शाओमी ने अपने स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स के सेगमेंट में एक नए स्मार्ट फैन तैयार किया है. इस स्मार्ट फैन की स्पीड को आप 1 से 100 के बीच एडजेस्ट कर सकते हैं. इस फैन में साइलेंट बीएलडीसी कॉपर वायर मोटर दी गई है जिससे यह चलते समय ज्यादा नॉइस क्रिएट नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें: beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Tags

Share this story