Xiaomi का ये ड्रोन है बेहद सस्ता, एक बार चार्ज में चलता है 85 मिनट, जानें डिटेल्स
Xiaomi ने हालही में अपना एक नया ड्रोन लॉन्च कर दिया है. इस ड्रोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि यह बेहद सस्ता है. इसके साथ ही यह ड्रोन एक बार फुल चार्ज में करीब 85 मिनट तक दौड़ लगा सकता है. दरअसल आपको बता दें कि Xiaomi के सब-ब्रांड FIMI ने अपना नया ड्रोन Manta को मार्केट में उतारा है. इस ड्रोन में एडवांस जीपीएस सिस्टम दिया हुआ है और यह आसानी से वर्टिकल टेकऑफ करने में सक्षम है.
Xiaomi FIMI Manta Specs
आपको बता दें कि यह ड्रोन आसानी से वर्टिकली टेकऑफ और लैंड करने में सक्षम है. इसके अलावा ये ड्रोन 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने में भी सक्षम है. बैटरी बैकअप की बात करें तो इस ड्रोन में कंपनी ने 3000mAh की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई है जिसकी मदद से यह 60 मिनट्स तक उड़ान भर सकता है. वहीं 5000mAh की बैटरी के साथ यह ड्रोन 85 मिनट्स तक उड़ने में सक्षम है. डाइमेंशन पर नज़र डालें तो इसमें 700 एमएम के विंग्सपैन, 445 एमएम की लंबाई और इसका वजन 500 ग्राम का है.
इसके साथ ही FIMI Manta ड्रोन में इलेक्ट्रॉनिक कंपास और एयरस्पीड सेंसर भी प्रदान कराया गया है. इसके अलावा इसमें एक जीपीएस एचडी एफपीवी, एक सीआरएसएफ प्रोटोकॉल रिसीवर और दो आईआईसी इंटरफेस भी देखने को मिल जाएगा. यह ड्रोन उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो हवाई फुटेज कैप्चर करने के शौकीन हैं.
Xiaomi FIMI Manta Price
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए ड्रोन की कीमत 999 CNY यानी लगभग 11,537 रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई किफायती ड्रोन खरीदना चाहते हैं तो शाओमी का ये नया ड्रोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है. साथ ही इसमें आपको शानदार बैटरी बैकअप भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Xiomi EV कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द देगी मार्केट में दस्तक, गजब का होगा लुक