Xiaomi Foldable Smartphone: शाओमी लाने वाला है फोल्डेबल फोन, जानें कौन सी जानकारी हुई लीक

 
Xiaomi Foldable Smartphone: शाओमी लाने वाला है फोल्डेबल फोन, जानें कौन सी जानकारी हुई लीक

Xiaomi Foldable Smartphone: शाओमी हमेशा से हर ब्रांड से आगे रहने वाली कंपनी में से है. इस बार ऑनलाइन लीक हुई जानकारी से पता चला है कि जल्द ही कंपनी फोल्ड वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. Xiaomi के आउटफोल्डिंग स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप ट्विटर पर लीक हो गया है.

इसे टिपस्टर Kuba Wojciechowski ने लीक किया है. प्रोटोटाइप Xiaomi के इस स्मार्टफोन में आउटफोल्डिंग का हिंट देता है. टीज के मुताबिक प्रोटोटाइप में 5G सपोर्ट के लिए X50 मॉडेम मिल सकता है. साथ ही फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

Xiaomi Foldable Smartphone में क्या होगा खास

इस प्रोटोटाइप में फोन को 5G सपोर्ट के लिए X50 मॉडेम और स्नैपड्रैगन 855 के साथ आने की सम्भावना है. ट्वीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्मार्टफोन सुपर-सीक्रेट था और इसके बहुत कम यूनिट्स ने सार्वजनिक हुए हैं. फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Xiaomi Foldable Smartphone: शाओमी लाने वाला है फोल्डेबल फोन, जानें कौन सी जानकारी हुई लीक

शाओमी 13 और Xiaomi 13 Pro में कंपनी कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर कर सकती है. Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. फोन में सेल्फी कैमरा लगाने के लिए उसके डिस्प्ले पर एक सेंटर होल-पंच कटआउट दिया गया है. Xiaomi 13 Pro में 2K रेजोलूशन के साथ 6.7-इंच E6 LTPO डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है.

टीज के मुताबिक, प्रोटोटाइप में 5G सपोर्ट के लिए X50 मॉडेम मिल सकता है. साथ ही फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. टिपस्टर का कहना है कि डिवाइस सुपर-सीक्रेट था और इसके बहुत कम यूनिट्स बाहर आ पाए.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A14: पावरफुल 50MP कैमरे के साथ आएगा ये धांसू 5G फोन, जानें क्या होंगे फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story