Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी, जानें कबसे शुरू होगी सेल

 
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे बड़ा स्मार्ट टीवी, जानें कबसे शुरू होगी सेल

Xiaomi India ने Mi QLED TV 75 को भारत में लॉन्च कर दिया है. गौरतलब है यह स्मार्ट TV कंपनी का भारत में अब तक का सबसे बड़ा TV है और इसे प्रीमियम डिज़ाइन व बनावट के साथ पेश किया गया है. जैसा कि नाम से पता चलता है. Mi QLED TV 75 में 75 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जो 4K UHD पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करती है और यह एंडरोइड 10 OS के साथ मिल कर Patchwall UI पर काम करती है जो OTT ऐप्स के सपोर्ट के साथ आया है, जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, ज़ी5 आदि शामिल है.

TV को डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है और साथ ही इसमें 30W स्टीरियो स्पीकर भी मिल रहा है. Mi QLED 75-inch smart TV में 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन दी गई है और साथ ही इसे ड्यूल-बैंड Wi-Fi कनैक्टिविटी के साथ उतारा गया है और ऐप्स आदि के लिए इसे 32GB स्टोरेज दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

बतादें Xiaomi Mi QLED TV 75 को भारतीय बाज़ार में 119,999 के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी सेल फ्लिपकार्ट, मी इंडिया वैबसाइट और मी होम स्टोर्स पर की जाएगी। TV की पहली सेल 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। कंपनी HDFC क्रेडिट कार्ड व EMI ट्रांजेक्शन पर Rs 7,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में घर बैठे सर्विस कराए अपना सैमसंग फ़ोन, इन शहरों में शुरू हुई सेवा; जानें

Tags

Share this story