Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन, जानें धांसू फीचर्स
Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन को रेडमी के40 सीरीज के अंतर्गत लॉन्च कर दिया गया है. जैसा कि नाम से ही संकेत मिल रहा है फोन में कुछ गेमिंग फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि retractable शोल्डर बटन, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, तीन माइक और JBL स्पीकर्स समेत और भी बहुत कुछ है. आइए आपको अब हैंडसेट की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
Redmi K40 Gaming Edition स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Redmi K40 गेमिंग एडिशन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर काम करता है. बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,065 mAh की बैटरी दी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Redmi K40 Gaming Edition में वैपर चैंबर लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.
फोन में JBL के स्पीकर्स दिए गए हैं. फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ग्राहकों को 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Redmi K40 Gaming Edition की कीमत
रेडमी के40 गेमिंग एडिशन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1999 (लगभग 23,000 रुपये), 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2199 (लगभग 25,300 रुपये), 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2399 (लगभग 27,600 रुपये), 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2399 और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2699 (लगभग 31,100 रुपये) है.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में घर बैठे सर्विस कराए अपना सैमसंग फ़ोन, इन शहरों में शुरू हुई सेवा; जानें