Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi Note 11 Pro+ 5G, Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन्स, जानें इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

 
Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi Note 11 Pro+ 5G, Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन्स, जानें इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi India ने Redmi Note 11 Pro+ 5G, Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है.कंपनी ने अपने पहले इन-पर्सन इवेंट बंद में इन दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया. Note 11 Pro+ 5G में ग्लोबल Redmi Note 11 Pro 5G के समान स्पेक्स हैं जबकि Note 11 Pro वही डिवाइस है जिसे जनवरी में ग्लोबली लॉन्च किया गया था.

Redmi Note 11 Pro+ 5G, Redmi Note 11 Pro स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

दोनों नए Redmi Notes FHD+ रेजोल्यूशन के 6.67-इंच AMOLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ उनके 16MP सेल्फी कैम के लिए पंच होल कटआउट के साथ आते हैं. इनके कैमरा सेटअप में 108MP के प्राइमरी कैमरों के साथ-साथ सपोर्टिंग 8MP अल्ट्रावाइड स्नैपर, 2MP मैक्रो हेल्पर्स और 2 MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं. मुख्य अंतर चिपसेट में आता है जहां Note 11Pro + 5 G एक 5 G इनेबल्ड स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस जबकि Note 11 Pro में मीडियाटेक हेलियो जी 96 प्रोसेसर मिलता है. दोनों फोन Android 11 पर आधारित MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं. Redmi Note 11 Pro+ 5G स्टील्थ ब्लैक, फैंटम व्हाइट और मिराज ब्लू कलर ऑप्शंस में आता है. https://twitter.com/RedmiIndia/status/1501471662734442498

कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 11 Pro+ 5G का बेसलाइन मॉडल 6GB/128GB की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप एंड मॉडल 8GB/256GB मॉडल की कीमत 24,999 है. पहली बिक्री 15 मार्च को Xiaomi के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ Amazon India और पार्टनर रिटेलर्स के माध्यम से होने वाली है. Redmi Note 11 Pro स्टील्थ ब्लैक, फैंटम व्हाइट और स्टार ब्लू कलर ऑप्शंस में मौजूद है. इसका 6GB/128GB मॉडल 17,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जबकि 19,999 रुपये की कीमत में इसका 8GB/128GB मॉडल उपलब्ध है. इसकी पहली बिक्री 23 मार्च से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें : आखिरकार iPhone SE 3 5G सपोर्ट, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story