{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Xiaomi ने इस वॉटर प्यूरीफायर को बेचने में बनाया रिकॉर्ड, कीमत और खासियत जानकर दे बैठेंगे दिल

 

Xiaomi Water Purifier: एमआई ने देश में अपनी पहचान एक बड़े ब्रांड के रूप में बना ली है, क्योंकि इस चाइनीज कंपनी के स्मार्टफोन ने तो बवाल मचाया ही है. अब Xiaomi ने अपने वॉटर प्यूरीफायर को बेचने में रिकॉर्ड कायम किया है, जिसकी खासियत एकदम जबरदस्त है. हालांकि इसकी कीमत जानने के बाद आप थोड़ी देर के लिए हैरान रह जाएंगे लेकिन देखा जाए तो पिछले सात सालों में यह रिकॉर्ड बना पाई है.

दरअसल, हम आपसे जिस प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम XIAOMI MI SMART WATER PURIFIER है, जो कि 600 गैलन पानी स्टोर करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस 50 लाख से ज्यादा वॉटर प्यूरिफायर्स बेचने का रिकॉर्ड बनाया है, जो कि एक बड़ा आंकड़ा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्मार्टफोन के अलावा कंपनी के और भी प्रोडक्ट्स बाजार में गर्दा उड़ा रहे हैं.

Xiaomi Water Purifier Price

Xiaomi 1600जी इस कैटेगरी में सबसे गहरा प्यूरीफायर है जिसकी कीमत आमतौर पर 50 हजार है, लेकिन इस समय सेल चलने पर यह 47,999 रुपए में मिल रहा है, इसे लेने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. वहीं प्यूरीफायर की खासियत है कि ये बहुत ही दमदार तरीके से काम करता है. 

ये भी पढ़ें: चोर भी जाएगा चूक! अब घर की सुरक्षा करेगा ये जरा सा चार्जर, कम कीमत में मिल रहा चकाचक कैमरा

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट