Xiaomi New Smartwatch: शाओमी की स्पेशल स्मार्टवॉच रखेगी आपके बच्चे पर नजर, जानें कैसे
Xiaomi New Smartwatch: शाओमी ने Mi रैबिट चिल्ड्रन फोन वॉच अल्ट्रामैन एडिशन लॉन्च किया है. स्मार्टवॉच WeChat और QQ के सपोर्ट के साथ आई है जिसमें कई सारी खासियत देखने को मिलती है. इस स्मार्टवॉच में आप बच्चों के लोकेशन को ट्रैक करके उन पर नजर रख सकते हैं. इस स्मार्टवॉच से आप कॉलिंग, मैसेज भी कर सकते हैं.
कैसी है Xiaomi New Smartwatch?
Mi Rabit Children Phone Watch Ultra में कई तगड़े फीचर्स आते हैं. इन फीचर्स में मोबाइल वीचैट, मोबाइल क्यूक्यू जैसे मैसेजिंग ऐप्स से आप अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट रह सकते हैं. इस New Smartwatch से आप ऑडियो-वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इस वॉच में आपको पेमेंट करने की सुविधा भी मिलती है.
इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इससे आप बच्चों की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल ज्यादातर पैरेंट्स करते हैं जिससे वे अपने बच्चों के ऊपर अच्छे से नजर रख सकें. इससे वे अपने बच्चों को सुरक्षित रखकर बाहर भेज सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टवॉच में 1.52 इंच का ब्राइट डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल/5 मेगापिक्सल डुअल कैमरा भी दिया गया है. इसके जरिए ही आप वीडियो कॉल के जरिए बात कर पाएंगे. ये स्मार्टवॉच 4जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई है और इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स हैं. इसमें आपको मोबाइल के लगभग सभी फीचर्स को पा सकते हैं जो आपको सुविधाएं दे सकता है.
इसे भी पढ़ें: Google New Rule: गूगल पर भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना हो सकती है जेल! जानें डिटेल्स