Xiaomi Pad 5 आखिरकर भारत में हुआ लॉन्च, कंपनी का पहला टैबलेट इन खास फीचर्स और स्पेक्स से है पॉवर्ड

 
Xiaomi Pad 5 आखिरकर भारत में हुआ लॉन्च, कंपनी का पहला टैबलेट इन खास फीचर्स और स्पेक्स से है पॉवर्ड
Xiaomi ने Xiaomi Pad 5 टैबलेट पीसी को भारत में लॉन्च किया है. Xiaomi Pad 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, 8,720mAh की बड़ी बैटरी और 120Hz फुल-एचडी+ डिस्प्ले है. Xiaomi ने दो प्रोडक्टिविटी टूल्स भी पेश किए - एक 12.2 ग्राम Xiaomi पेन और एक Xiaomi Pad कीबोर्ड. यह कंपनी का पहला टैबलेट है और इस सेगमेंट में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटम्स की सुविधा है. Xiaomi ने अपने टैबलेट के लिए बिल्कुल नया MIUI Pad OS भी पेश किया है. Xiaomi Pad 5 कीमत Xiaomi Pad 5 दो स्टोरेज विकल्प 6GB RAM/128GB स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 26,999 रुपये और 8GB/256GB 28,999 रुपये है.। यह ऑफर 7 मई तक वैध है। Xiaomi ने इवेंट में Xiaomi Pad 5 के कलर ऑप्शंस की घोषणा नहीं की. Xiaomi Pad 5 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स Xiaomi Pad 5 11-इंच 2.5K WQHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz स्टाइलस सैंपलिंग रेट के साथ आता है. यह रियर कैमरा हंप को छोड़कर iPad Pro जैसा दिखता है, जो iPhone X जैसा दिखता है. यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें 6GB तक रैम और 256GB स्टोरेज है. कैमरे के हिस्से में 13MP का सिंगल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट स्नैपर शामिल है. 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी की क्षमता 8,720mAh की बैटरी है. स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर के साथ Xiaomi Pad 5 Pro, डुअल रियर कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 8,600mAh की छोटी बैटरी और एक 5G वेरिएंट सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें : iQOO Z6 Pro 5G और iQOO Z6 4G मिड रेंज स्मार्टफोन्स इंडियन मार्किट में हुए लॉन्च, जानें दोनों के स्पेक्स और फीचर्स में अंतर

Tags

Share this story