Xiaomi Redmi Series: शाओमी ने Redmi K60 सीरीज को किया लांच, HDR10+ का मिलेगा सपोर्ट, जानें खासियत

 
Xiaomi Redmi Series: शाओमी ने Redmi K60 सीरीज को किया लांच, HDR10+ का मिलेगा सपोर्ट, जानें खासियत

Xiaomi Redmi Series: सबसे ज्यादा पॉपुलर मोबाइल कंपनी शाओमी ने रेडमी सीरीज चीन में लांच कर दी है. Redmi K60 स्मार्टफोन में गजब के फीचर दिए हुए हैं. फोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 2k रिजॉल्यूशन है और 120Hz रिफ्रेश रेट है. कंपनी की नई फ्लैगशिप सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro, और Redmi K60E को पेश किया गया है.

सीरीज के Redmi K60, Redmi K60 Pro फोन स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर से लैस हैं. Redmi K60E में MediaTek Dimensity 8200 दिया गया है. Redmi K60 Pro में 6.7 इंच 2k रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है. यह एक एमोलेड स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Xiaomi Redmi Series में कौन से फोन हैं शामिल

Redmi K60 Pro इस लाइनअप में टॉप मॉडल है जिसे कंपनी 3299 युआन (लगभग 40 हजार रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है. इस कीमत में इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल आता है. इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4599 युआन (लगभग 55 हजार रुपये) है.

Xiaomi Redmi Series: शाओमी ने Redmi K60 सीरीज को किया लांच, HDR10+ का मिलेगा सपोर्ट, जानें खासियत
Redmi K60 Pro

शाओमी के इस नए फोन के क्या हैं फीचर्स

रेडमी K60 Pro में 6.7 इंच 2k रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है. यह एक एमोलेड स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. साथ में HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है. फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ आता है जिसके साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी तक यूएफएस स्टोरेज दी गई है.

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप में मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX800 है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर भी है. यह 8k तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की है. इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है जिसके साथ में 30W वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 2 Lite: भारी डिस्काउंट पर खरीदें 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, जानें क्या है ऑफर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story