Xiaomi के स्मार्टफोन को खरीदना बेहद आसान, कंपनी के इस डिजिटल लोन स्कीम का उठाएं लाभ, जानें क्या है तरीका

 
Xiaomi Smartphone

Xiaomi Smartphone: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए एक प्रसिद्ध कंपनी बन चुकी है. लोगों को शाओमी के फोन्स काफी ज्यादा पसंद आते हैं. वहीं अब कंपनी ने हालही में अपना एक नया डिजिटल लोन स्कीम पेश किया है जिसकी मदद से आप कंपनी के स्मार्टफोन्स को आसान किस्तों में भी खरीद सकेंगे. दरअसल कंपनी ने "Xiaomi Easy Finance" नाम से इस नए डिजिटल लोन स्कीम को पेश किया है. इस स्कीम के तहत ग्राहक बेहद आसानी से और जल्दी अपना लोन अप्रूप करा सकते हैं. वहीं इसके साथ ही लोग कई तरह से फाइनेंशियल ऑप्शन का भी फायदा ले सकते हैं.

Xiaomi Easy Finance

आपको बता दें कि Xiaomi Easy Finance कंपनी द्वारा एक नया डिजिटल प्रोग्राम है जिसे भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. वहीं इस स्कीम को कंपनी ने Axio और सिक्योरिटी एक्सपर्ट ट्रस्टोनिक के साझेदारी में तैयार किया है. वहीं XEF स्कीम का लाभ आप Mi होम्स, Mi स्टूडियोज, Mi स्टोर्स, Mi प्रेफर्ड पार्टनर्स, रीजनल रिटेल चेन और ऑथोराइज्ड Xiaomi आउटलेट्स पर उठा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने केवाईसी दस्तावेज और पैन कार्ड डिटेल्स को साथ लाना होगा. वहीं आपका लोन एप्लिकेशन डिजिटली प्रोसेस किया जाएगा जो तुरंत ही अप्रूव हो जाता है. वहीं लोन मिलने के बाद लोग किसी भी शाओमी स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीद सकते हैं.

कंपनी की ओर से ऐसे समय में इस स्कीम को लॉन्च किया गया है जब देश काफी तेजी से स्मार्टफोन बनाने में सक्षम है. हालांकि इस स्कीम की मदद से लोगों को काफी आसानी होने वाली है. वहीं इस स्कीम पर इंस्ट्रेस्ट रेट भी कम रखी गई है. ऐसे में अगर आप भी सस्ती कीमत में शाओमी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Xiaomi Easy Finance की मदद से कोई भी स्मार्टफोन आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं.

 

यह भी पढ़ेंOnePlus 11R को मात्र 34999 रुपए में करें अपने नाम, यहां मिल रही धमाकेदार डील

Tags

Share this story