Xiaomi TV X Series: 4K डॉल्बी विजन के साथ इस स्मार्ट टीवी में गजब के फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

  
Xiaomi TV X Series: 4K डॉल्बी विजन के साथ इस स्मार्ट टीवी में गजब के फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

Xiaomi TV X Series: Xiomi ने हालही में अपनी एक स्मार्ट टीवी Xiaomi TV X को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस सीरीज के तहत स्मार्ट टीवी को 4 अगल-अलग साइज में बाजार में उतारा है. स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें 4K डिस्प्ले भी मौजूद है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और 30W स्टीरियो स्पीकर दिया गया है. लाइव टीवी के लिए कंपनी ने इसमें नए पैचवॉल+ सॉफ्टवेयर और इन-हाउस पैचवॉल सिस्टम भी प्रदान कराया है. ये स्मार्ट टीवी ARM Cortex-A55 प्रोसेसर पर काम करती है.

Xiaomi TV X Series Specifications

आपको बता दें कि Xiaomi TV X सीरीज में डॉल्बी विजन, HDR10 और रियलिटी फ्लो MEMC इंजन सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा स्मार्ट टीवी में 4K बेजल-लेस डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट देता है. स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस वर्चुअल- एक्स और 30W स्टीरियो स्पीकर प्रदान कराया गया है.

इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में कंपनी ने 2GB रैम और 8GB का स्टोरेज दिया है. ये टीवी Google TV सॉफ्टवेयर पर कार्य करती है. इसमें मल्टीपल प्रोफाइल, एम्बिएंट मोड, गूगल असिस्टेंट, प्ले स्टोर और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन का सपोर्ट ऑप्शन दिया गया है.

इतना ही नहीं Xiaomi TV X सीरीज को कंपनी ने इन-हाउस पैचवॉल सिस्टम और नए पैचवॉल+ सॉफ्टवेयर का सपोर्ट दिया है. इसमें पेरेंटल लॉक के साथ किड्स मोड भी प्रदान कराए गए हैं जिससे इस टीवी को एक्सेस करने में काफी सहूलियत मिलती है.

Xiaomi TV X Series Price

आपको बता दें कि शाओमी ने इस टीवी को 4 अलग-अलग साइज में उतारा है. ऐसे में कंपनी ने इसके 43 इंच वेरियंट की कीमत 28999 रुपए रखी है. वहीं इसके 50 इंच वेरियंट की कीमत 34,999 रुपए, 55 इंच वेरियंट की कीमत 39,999 रुपए और 65 इंच वेरियंट की कीमत 61,999 रुपए रखी है. इस स्मार्ट टीवी की बिक्री 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और कंपनी के रिटेल स्टोर्स पर शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Xiaomi Foldable Smartphone Samsung को टक्कर देने आ रहा शाओमी का नया स्मार्टफोन, अगले महीने होगा लॉन्च

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी