Xiomi Band 8 Pro: दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा नया शाओमी बैंड, जानें क्या होगा खास
Xiomi Band 8 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiomi जल्द ही अपना एक नया बैंड बाजार में उतार सकती है. दरअसल कंपनी Xiomi Band 8 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस बैंड में कई सारे फीचर्स और दमदार बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी इस बैंड के साथ ही Xiaomi Mix Fold 3 और Xiaomi Pad 6 Max को भी लॉन्च करने वाली है. ये बैंड Xiomi Band 7 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है. आपको बता दें कि कंपनी इस आगामी Xiaomi Band 8 Pro में स्क्वायर कर्व्ड डिस्प्ले उपलब्ध करा सकती है.
Xiomi Band 8 Pro Specifications
आपको बता दें कि कंपनी के एक इवेंट में Xiaomi Band 8 Pro के साथ ही शाओमी मिक्स फोल्ड 3 को भी पेश किया जाएगा. इसके साथ ही माना जा रहा है कि ये बैंड काफी हद तक Apple Watch जैसी हो सकती है. Xiaomi Band 8 Pro को ब्लैक डायल के साथ अलग-अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसमें 1.74 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz तक होगा.
Xiomi Band 8 Pro Price
आपको बता दें कि फिलहाल Xiaomi ने अपने इस आगामी Band 8 Pro की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे लगभग 239 चीनी युआन यानी करीब 2,800 रुपए तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इतना ही नहीं Xiaomi Band 8 में 1.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. बैटरी की बात करें तो कंपनी इसमें 190mAh की बैटरी प्रदान कराएगी जो लंबा बैकअप देने में सक्षम होगी. हालांकि कंपनी ने इसको भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Vivo V29e 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धूम मचाने आ रहा नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स