Xiomi Civi 4: शाओमी के इस स्मार्टफोन को देख लड़कियां भी हो जाएंगी दीवानी, मिलेगा जबरदस्त बैटरी और कैमरा सेटअप

 
Xiomi Civi 4

Xiomi Civi 4: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Xiomi Civi 4 को मार्केट में लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारी हाईटेक खूबियां देखने को मिल जाएंगी. दरअसल कंपनी अभी अपना रेडमी नोट 13 (Redmi Note 13 Series) सीरीज को लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के बाद यानी इस साल के अंत तक कंपनी अपना Xiomi Civi 4 को बाजार में उतार सकती है. इसके अलावा इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिल सकता है.

Xiomi Civi 4

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर 24031PN0DC रखा गया है. साथ ही जानकारी के मुताबिक ये नया स्मार्टफोन एक वूमेन सेंट्रिक फोन होने वाला है. वहीं इसका डिजाइन भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. वहीं ये फोन क्वालकॉम चिप प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा.

WhatsApp Group Join Now

Xiomi Civi 4 Camera

इस नए स्मार्टफोन में आपको एक 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया जा सकता है जिसकी मदद से लोग बेहतरीन सेल्फी लेने में भी सक्षम होंगे. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जा सकती है जो 65 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगा.

Xiomi Civi 4 Price

शाओमी ने फिलहाल इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं प्रदान कराई है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे 25  हजार रुपए तक की रेंज में बाजार में लॉन्च कर सकती है. वहीं इसे पहले चीनी मार्केट में उतारा जाएगा, उसके बाद इसके भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है.

 

यह भी पढ़ेंRealme C53 iPhone जैसा लगता है रियलमी का ये स्मार्टफोन, कई खूबियों से है लैस, कीमत बेहद कम

 

Tags

Share this story