Xiomi Mix Fold 3: Samsung Z Fold 5 को पटकनी देने आ रहा शाओमी का नया स्मार्टफोन, बेहद स्टाइलिश होगा लुक
Xiomi Mix Fold 3: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiomi 14 अगस्त 2023 को अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiomi Mix Fold 3 को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही ये फोन Mix Fold 2 और Mi Mix Fold के बाद कंपनी का तीसरा फोल्डेबल फोन होने वाला है. इतना ही नहीं इस आगामी स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर कार्य करने में सक्षम होगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये नया स्मार्टफोन सैमसंग जेड फोल्ड 5 (Samsung Z Fold 5) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.
Xiomi Mix Fold 3
आपको बता दें कि इस फोन में बैक साइड में Leica-ब्रांडेड क्वाड-कैमरा दिया जाएगा. साथ ही फोन को 2 कलर ऑप्शन ब्लैक और क्रीम कलर में मार्केट में उतारा जाएगा. साथ ही फोन के कैमरा मॉड्यूल में चार कैमरा रिंग भी देखने को मिलेंगे.
Xiaomi Mix Fold 3 Features
अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स को देखें तो इसमें 8.02 इंच फुल HD+इनर डिस्प्ले दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देगा. साथ ही ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 16GB तक LPDDDR5x रैम दिया जाएगा. स्टोरेज की बात करें तो इसमें कंपनी 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान कराएगी. इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4800एमएएच की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी जो 50W या 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Xiomi Mix Fold 3 Price
शाओमी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को लगभग 95 से 1 लाख रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ये सैमसंग के फोल्डेबल फोन से सस्ता होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Redmi Note 13 Pro+ 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक देगा नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास