4 मई से बंद हो जाएगा Yahoo Answers, कंपनी ने की घोषणा

 
4 मई से बंद हो जाएगा Yahoo Answers, कंपनी ने की घोषणा

याहू आंसर्स (Yahoo Answers) 4 मई को स्थायी तौर पर बंद होने जा रहा है. कंपनी ने 2005 से संचालित हो रहे सबसे लंबे समय तक चलने वाले वेब क्यू एंड ए (प्रश्न एवं उत्तर) प्लेटफॉर्म याहू आंसर्स को 4 मई को शटडाउन करने की घोषणा कर दी है.

बतादें ये एक डिजिटल फोरम है, जिस पर पब्लिक के अलग-अलग टॉपिक के सवाल पोस्ट किए जाते हैं. 20 अप्रैल से Yahoo Answers वेबसाइट रीड-ओनली मोड पर आ जाएगी. इसका मतलब हुआ कि इस दिन के बाद से यूज़र्स याहू आंसर्स के सवाल या दूसरे के सवाल के जवाब भी नहीं दे पाएंगे. 4 मई के बाद yahoo answers सीधे याहू के होमपेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा. याहू अपने यूज़र्स को उनके जवाब (answers) के डेटा को डाउनलोड करने का ऑप्शन दे रहा है. सब्सक्राबर्स ऐसा 30 जून से पहले कर सकते हैं.

जानें क्यों लिया गया ये फैसला

याहू ने अपने एक्टिव याहू Answers मेंबर्स को एक नोट भी भेजा है, ताकि समझाया जा सके कि कंपनी ने ऐसा फैसला क्यों लिया है. नोट में याहू ने स्वीकार किया कि कुछ सालों में इसकी पॉपुलैरिटी कम हो गया थी, जिससे कंपनी अब अपने अन्य विकास उत्पादों की तरफ फोकस कर रहा है.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी ने नोट में लिखा, ‘हमने दुनिया भर के लोगों को जोड़ने और जानकारी साझा करने में मदद करने के लिए 16 साल पहले Yahoo Answers लॉन्च किया था. आपके और लाखों अन्य यूज़र्स के साथ हमने विभिन्न विषयों पर सवाल पूछने और उत्तर देने के लिए वेब पर सबसे अच्छी जगह बनाई.'

कंपनी ने आगे लिखा, 'हमें गर्व है कि हमने मिलकर इस उपलब्धि को हासिल किया और हम आज आपको बता रहे हैं कि हमने 4 मई को Yahoo Answers को बंद करने का फैसला किया है’

ये भी पढ़ें: LG ने अपने स्मार्टफोन प्रोडक्शन यूनिट को किया बंद, जल्द बंद हो सकता है कारोबार

Tags

Share this story