Year Ender 2022: प्रीमियम डिजाइन के साथ 5G स्मार्टफोन की रही भरमार, जानें कौन से फोन ने चुराया आपका दिल
Year Ender 2022: कुछ ही दिन बाद नया साल आने वाला है. बीते साल आपने अपने लिए कोई न कोई स्मार्टफोन जरूर खरीदा होगा. ड्यूल डिस्प्ले से लेकर ट्रांसपेरेंट बैक तक जबरदस्त स्मार्टफोन लांच हुए. ये साल स्मार्टफोन बाज़ार के लिए काफी अच्छा रहा.
अक्टूबर महीने में 5G सर्विस लांच होने के बाद स्मार्टफोन की बिक्री और तेजी से बढ़ गई. अब हर कोई 5G स्मार्टफोन ही लेना चाहता है जिसमें दमदार बैटरी और लाजवाब कैमरा हो. ब्रांडेड कंपनियों ने हर महीने स्मार्टफोन लांच की लम्बी लिस्ट लगा दी. आइये जानते हैं इस साल कौन से स्मार्टफोन सुपरहिट रहे.
Year Ender 2022 में कौन से फोन रहे सुपरहिट
Realme GT Neo 3: जो यूज़र्स बड़ी बैटरी के साथ स्टाइलिश लुक के तलाश में है, उनके लिए ये फोन काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसकी सबसे खास बात इसका कैमरा डिज़ाइन है, जिसे देखने पर प्रीमियम लुक मिलता है. कैमरे के तौर पर इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है.
OnePlus 10 Pro: इसमें 12GB तक RAM, 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. लुक के मामले में एक प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है. इस स्मार्टफोन 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है.
Asus ROG Phone 6: फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में डुअल डिस्प्ले मिलता है. इसका मेन डिस्प्ले 6.78 इंच का है, वहीं इसके बैक में 2 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन 18GB RAM और पावर के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. सीरीज़ फोन की सबसे खास बात इसका डुअल डिस्प्ले है.
इसे भी पढ़ें: OnePlus 11 Spot: नए साल में आएगा वनप्लस का 5G फोन, लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ डिजाइन, जानें डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट