Year Ender 2022: करोड़ों लोगों का Facebook ने जीता दिल! साल के अंत तक लांच किये बेहतरीन फीचर्स, जानें क्रिएटिव फीचर्स

 
Year Ender 2022: करोड़ों लोगों का Facebook ने जीता दिल! साल के अंत तक लांच किये बेहतरीन फीचर्स, जानें क्रिएटिव फीचर्स

Year Ender 2022: इस साल सोशल मीडिया फेसबुक पर बहुत से नए फीचर आए. यूजर्स ने फेसबुक के नए फीचर का खूब एन्जॉय किया. आज विश्व भर में रोजाना करोड़ों लोग अपने जीवन की खास घटनाओं को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं. कोई घूमने जा रहा है तो पोस्ट कर रहा है. कोई कुछ खाने जा रहा है तो स्टेटस लगा रहा है.

फेसबुक पर दोस्तों, रिश्तेदारों और दूर रहने वाले लोगों की ज़िन्दगी के बारे में आसानी से पता चल जाता है. आज के समय फेसबुक मनोरंजन का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए फेसबुक हर साल नए फीचर्स को रोल आउट करता रहता है. आइये जानते हैं फेसबुक ने कौन से फीचर्स लांच किये.

WhatsApp Group Join Now

Year Ender 2022 में कौन से फीचर लांच हुए

साल 2022 में फेसबुक पर रोल आउट हुए इन नए फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. इसी साल फेसबुक ने एक नया अपडेट रिलीज किया. इस अपडेट में आप इंस्टाग्राम के साथ फेसबुक पर भी अपनी रील्स को पोस्ट कर सकेंगे. इस अपडेट में यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स को एक क्लिक में फेसबुक रील्स इनसाइट्स पर भी क्रॉस पोस्ट कर सकेंगे. ये काफी अच्छा फीचर है.

Year Ender 2022: करोड़ों लोगों का Facebook ने जीता दिल! साल के अंत तक लांच किये बेहतरीन फीचर्स, जानें क्रिएटिव फीचर्स
facebook new features

एक अकाउंट से पांच अलग-अलग प्रोफाइल को क्रिएट कर सकेंगे. इस फीचर की मदद से आप एक अकाउंट से पांच अलग-अलग प्रोफाइल को क्रिएट कर सकते हैं. इस मल्टीपल प्रोफाइल फीचर से लोग गेमिंग, ट्रैवलिंग, फूड और अपने इंट्रेस्ट के आधार पर अपनी अलग प्रोफाइल को बना सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: View-Once New Feature: पति-पत्नी और वो के बीच नहीं होगी जासूसी! व्हाट्सएप का नया फीचर है जबरदस्त, जानें खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story