Year Ender 2022: मैसेज योरसेल्फ जैसे फीचर व्हाट्सऐप पर इस साल रहे सुर्खियों में, जानें कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन

 
Year Ender 2022: मैसेज योरसेल्फ जैसे फीचर व्हाट्सऐप पर इस साल रहे सुर्खियों में, जानें कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन

Year Ender 2022: इस साल व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए ढेर सारे नए फीचर लांच किए. नए फीचर यूजर्स को काफी पसंद भी आए. साल 2022 में भी व्हाट्सएप ने कई नए फीचर्स को रोलआउट किया. इन फीचर्स ने यूजर्स के काम को काफी आसान बनाने का काम किया है.

आज के समय पर्सनल चैट, एजुकेशन, बिजनेस से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में व्हाट्सऐप का उपयोग किया जा रहा है. अपने यूजर्स को शानदार और यूजर फ्रेंडली अनुभव देने के लिए व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर्स को लेकर आता रहता है. आइये जानते हैं व्हाट्सऐप के इस साल के बेस्ट फीचर्स.

Year Ender 2022 में व्हाट्सऐप के कौन से हैं बेस्ट फीचर्स

इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया है. इस साल व्हाट्सऐप ने इन चैट पोल्स के नए फीचर की शुरुआत की है. अब वीडियो कॉल करते समय कुल 32 लोग एक साथ जुड़ सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स काफी खुश हैं.

Year Ender 2022: मैसेज योरसेल्फ जैसे फीचर व्हाट्सऐप पर इस साल रहे सुर्खियों में, जानें कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन
WhatsApp

मैसेज योरसेल्फ फीचर की मदद से यूजर अपने आप को मैसेज कर सकते हैं. इसमें किसी सिंपल मैसेज के साथ फोटो, वीडियो आदि तरह के मैसेज को यूजर अपने आप को भेज सकेंगे. खुद से बातें करने वाला ये फीचर लाजवाब है. जो लोग खुद को टाइम नही दे पाते ओबीस फीचर से खुद को क्वालिटी टाइम दे सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इमोजी रिएक्शन से मैसेज के इमोशन बाहर आए

इमोजी रिएक्शन का नया फीचर आने से यूजर्स अपना रिएक्शन और फीडबैक आसानी से दे सकता है. अगर मैसेज पसंद आया तो लाइक या दिल बना दिया. इस तरह इमोशन बयां करना आसान हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: iQOO 9 Offer: लूट लो! FLAT 5000 रूपए डिस्काउंट में मिल रहा 48MP कैमरा वाला 5G फोन, जानें जबरदस्त फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story