पा सकते हैं आप अपनी पसंद का Mobile number, जानते हैं कैसे

आज के समय में हम हर चीज, चाहे छोटी हो या बड़ी अपनी पसंद के अनुसार करना चाहते है। चाहे वह भक्ति जिंदगी की कितने भी छोटी चीज हो या फिर जिंदगी। फिर यह तो हम सब को मानना पड़ेगा की आज की दुनिया में मोबाइल हर किसी के लिए अहम है। हो सकता है। हर कोई नहीं परंतु बहुत से लोग ऐसे हैं ,जो अपना मोबाइल नंबर अपने पसंद से रखना चाहते हैं। जो आज के समय में मुमकिन है।
अगर हम BSNL,Vi ,airtel और Jio में से किसी एक कंपनी का नया मोबाइल नंबर लेने की डिसाइड कर रहे हैं। तो हम अपनी पसंद का नंबर भी ले सकते हैं। इसके लिए हम सबको कुछ भी ज्यादा मशक्कत नहीं करने की आवश्यकता नहीं है। बस कुछ नार्मल प्रोसेस से होकर गुजरना होगा और यह करने के लिए हमें कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा। तो जानते हैं कैसे हम Vi, Airtel, BSNL और Jio का पसंदीदा नंबर पा सकते हैं।
कुछ वक्त पहले हाल में ही वोडाफोन-आइडिया ने अपने उपभोक्ता के लिए प्रीमियम, फैंसी और कस्टमाइज्ड मोबाइल नंबर फ्री डोरस्टेप डिलीवरी करने का ऑफर शुरू किया है। इसके लिए हम अपनी जन्म तिथि या किसी अन्य तिथि के आधार पर स्पेशल नंबर चुन सकते हैं।
वहीं Vi की यह सुविधा का पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कस्टमर इसका लाभ उठा सकते हैं। परंतु यह सुविधा हर शहर में अभी उपलब्ध नहीं है। यह सिर्फ दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत और जयपुर में शुरू किया है।