5G iPhone SE 4 से आप नजर नहीं चुरा सकते! कमाल की है आईफोन की डिजाइन, जानें फीचर्स

 
5G iPhone SE 4 से आप नजर नहीं चुरा सकते! कमाल की है आईफोन की डिजाइन, जानें फीचर्स

5G iPhone SE 4: हर कोई आईफोन का दीवाना है. अब इस दीवानगी को बढ़ाने के लिए ऐपल ने एक और आईफोन 5G iPhone SE 4 लांच करने का मन बनाया है. इसका डिजाइन बिल्कुल अलग और शानदार हो सकता है. लोगों ने iPhone 14 सीरीज को काफी पसंद किया.

ऐपल बहुत जल्द अपना सबसे सस्ता 5G iPhone लॉन्च करने वाला है. फोन हर साल की तरह मार्च में पेश हो सकता है. फोन के कई लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आई हैं. बीता हुआ साल ऐपल के लिए काफी अच्छा रहा है. अब आने वाला साल भी इन लेटेस्ट आईफोन की वजह से अच्छा होगा.

5G iPhone SE 4 के क्या हो सकते हैं फीचर्स

जानकारी के मुताबिक, आने वाला iPhone SE बिल्कुल iPhone XR के समान होगा. वैसा ही डिजाइन मिलने वाला है. फोन में कई फ्लैगशिप फीचर्स मिलने वाले हैं. आईफोन 14 के बाद इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की सुविधा हो सकती है. फोन से होम बटन को भी हटाया जा सकता है.

5G iPhone SE 4 से आप नजर नहीं चुरा सकते! कमाल की है आईफोन की डिजाइन, जानें फीचर्स
Apple

फोन में 6.1-इंच का डिस्प्ले हो सकता है. कंपनी 5.7 और 6.1 दोनों साइज पर मन बना रही है. फोन में एलसीडी या ओएलईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है. हर बार की तरह इस फोन में भी नॉच डिजाइन मिल सकता है. आईफोन 15 सीरीज से पहले चौथी पीढ़ी के iPhone SE में A16 बायोनिक चिप हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: PlayGo Dura TWS: थियेटर की आवाज सुननी है तो खरीदें ये HD साउंड वाला ईयरबड्स, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story