Whatsapp की लंबी चैट के बीच नहीं गुम होगा आपका जरूरी मैसेज, अपनाएं ये कमाल की Trick

 
Whatsapp की लंबी चैट के बीच नहीं गुम होगा आपका जरूरी मैसेज, अपनाएं ये कमाल की Trick

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp दुनियाभर में बेहद ही पॉपुलर है. दोस्ती को मैसेज भेजना हो या दूसरा कोई जरूरी मैसेज भेजना हो तो Whatsapp का खूब इस्तेमाल होता है. Whatsapp भी यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नये-नये फीचर्स लाता रहता है. हम जब भी Whatsapp पर किसी से चैट करते हैं तो समय के साथ-साथ वो चैट्स बढती रहती है. और उस चैट में कुछ जरूरी मैसेज भी होते हैं जो उस लंबी-चौङी चैट में आसानी से मिलते नहीं है. ऐसे में बङी ही दिक्कत होती है.

हमारे संपर्क में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनसे हम ज्यादा बातचीत करते हैं उस लंबी चैट में से जरूरी मैसेज को ढूंढना को काफी मुश्किल हो जाता है. हमें बार-बार चैट्स को स्क्रॉल करना पङता है जो मुश्किल होता है. आज हम आपकी इसी दिक्कत को हल करने वाले हैं आपको बताएंगे कि कैसे आप बङी ही आसानी से इस समस्या से छूटकारा पा सकते हैं. अगर आप भी इस समस्या से छूटकारा पाना चाहते हैं तो नीचे दी गई टिप्स को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें.

WhatsApp Group Join Now

बुकमार्क करें जरूरी मैसेज:

● सबसे पहले आपको Whatsapp ऐप ऑपन करना है, फिर उस चैट पर क्लिक करें जिसमें आप जरूरी मैसेज को Star Mark करना चाहते हैं.

● फिर आप उस मैसेज पर जाएं, जिसे आप सेव करना चाहते हैं. फिर आपको उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना है और अगर चाहें तो कई ओर मैसेज को भी साथ में टिक-मार्क कर सकते हैं.

● मैसेज चुन लेने के बाद आपको चैट में ऊपर की तरफ एक स्टार आइकॉन दिखेगा, उस आइकॉन पर क्लिक करें. ऐसा करने से आपके मैसेज बुकमार्क ( Star Mark ) हो जाएंगे. फिर आप जब चाहें उन्हें बङी ही आसानी से देख सकते हैं.

बुकमार्क मैसेज कैसे देखें:

● बुकमार्क मैसेज को देखने के लिए सबसे पहले Whatsapp ऐप को ओपन करें, होमस्क्रीन खुलने के बाद ऊपर की ओर दाहिनी तरफ थ्री डॉट्स दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करें.

● फिर आपको Starred Massages नाम का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

● यहाँ पर आपको वो सभी मैसेज दिखाई देंगे, जिनको आपने बुकमार्क किया हुआ है.

● लेकिन अगर आप किसी Individual चैट का बुकमार्क मैसेज देखना चाहते हैं तो आपको उस सख्स की चैट ओपन करनी है और फिर उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको Starred Massages का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आप वो सभी चैट पढ सकते हैं जिनको आपने बुकमार्क किया था.

यह भी पढें: किसी का भी Whatsapp Status ऐसे करें डाउनलोड, जानिए आसान तरीका

Tags

Share this story