आपके smartphone में भी है Truecaller तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान, अभी जानें फुल डिटेल्स
आजकल ज्यादातर लोग के smartphone में Truecaller मौजूद रहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस ऐप से आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस ऐप से आपका भी बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. साथ ही आपको बता दें कि इस ऐप को ज्यादा इस्तेमाल से आपका फोन हैंग भी मार सकता है. एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि लोग ज्यादातर smartphone में ऐप जो परमीशन मांगता है उसे अलाउ कर देतें हैं. जिससे वह ऐप आपके फोन में मौजूद साऱी जरुरी जानकारी भी ले लेता है. इसीलिए कई लोग के साथ देश में साइबर फ्रॉड हो भी चुका है.
इस ऐप को भी न करें अपने smartphone में इंस्टाल
आपको बता दें कि यह लोग अपने फोन में Truecaller एप के जरिये लोगों का पता और नाम निकलते हैं और फिर उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं. उनके ऐसा करने से सामने वाले इंसान को उन पर शक भी नहीं होता और फिर यह लोग इस धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं.
बताया जा रहा है कि इस गिरोह का खुलासा उत्तर जिला पुलिस के द्वारा किया गया है. जांच पडताल के बाद पुलिस ने इस मामले के पांच मुख्य आरोपियों गुरमीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रभजोत सिंह, शाहरुख और हर्षदीप को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ऐप में कस्टमर केयर के नाम से एक ID बनाई हुई थी. इस के ज़रिये वह लोगों के पास कॉल कर के उन के साथ स्कैम किया करते थे.
अगर आप को इस प्रकार की कोई भी कॉल आती है तो इस बात का ध्यान रखें कि उस व्यक्ति से अपने बैंक के बारे में कोई भी ज़रुरी सूचना सांझा ना करें. इस के अलावा आप को कोई अंजान लिंक रिसीव होती है तो उस पर भी क्लिक करने से बचें. क्योंकि ऐसा करने से आप को भारी नुक्सान झेलना पड़ सकता है.