YouTube Update: यूट्यूब पर अगर एड नहीं देखना चाहते आप, तो अपनाएं ये ट्रिक, जानें
YouTube Update: यूट्यूब पर आजकल पर सब प्रकार के वीडियो मिल जाते हैं जिन्हें करोड़ों लोग देखते हैं. हालांकि यूजर्स को बार-बार Ads(विज्ञापन) से बहुत परेशानी होती है, लेकिन इन्हीं एड्स से वीडियो बनाने वालों को पैसा मिलता है. हालांकि कुछ टिप्स हैं जिनकी मदद से आप यूट्यूब पर वीडियो को बिना विज्ञापन के देख सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको 3 तरीके बताएँगे जिससे आपको YouTube वीडियो में Ads नहीं मिलेंगे. तो चलिए करते हैं शुरू
YouTube प्रीमियम को करें सब्सक्राइब
यदि आप अपने फोन के यूट्यूब ऐप पर बिना विज्ञापन के वीडियो देखना चाहते हैं, तो इसके लिए YouTube प्रीमियम सबसे बढ़िया ऑप्शन है। हालांकि इसके लिए आपको प्रति महीने कुछ पैसा खर्च करना होगा। YouTube प्रीमियम को सब्सक्राइब करने के लिए आपको हर महीने 129 रुपए खर्च करना पड़ता है। इसके बाद आप बिना किसी एड्स के वीडियो देख पाएंगे और साथ वीडियो को बैकग्राउंड में भी चला पाएंगे.
Ads Blocker ऐप का लें सहारा
Google Play Store पर एड्स ब्लॉकर के कई सारे ऐप्स हैं जिसको इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके बाद आप किसी ब्राउज़र में Youtube.com पर जाकर बिना किसी विज्ञापन के वीडियो का मजा ले सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो FAB Adblocker Browser: Adblock ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं जिसको 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इससे आप वीडियो के अलावा किसी वेबसाइट पर आर्टिकल को भी बिना एड्स पढ़ पाएंगे.
तीसरा तरीका है यूट्यूब वीडियोज़ को ऑफलाइन देखने का जिसमें आपको वीडियो को अपने यूट्यूब ऐप के अंदर ही डाउनलोड करना होगा और उन्हें बाद में कभी भी बिना इंटरनेट और बिना विज्ञापन (YouTube Videos Without Ads) के देख सकते हैं. यह तरीका काफी कारगार साबित हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको डेटा खर्च करना होगा.
ये भी पढ़ें: Google का ये शानदार फीचर पासवर्ड याद करने के झंझट को करेगा खत्म, जानें तुरंत