Youtube अब शॉर्ट वीडियो से Tiktok को देगा टक्कर, यूज़र्स कमा सकेंगे पैसा
अगर आप छोटे-छोटे मजेदार वीडियो बनाने में माहिर हैं, तो अब YouTube आपकी किस्मत बदल सकता है. यहां अपने वीडियो अपलोड कर आप भी दूसरे यूट्यूबर्स की तरह काफी पैसा कमा सकते हैं. बतादें कंपनी अब यूट्यूब शॉर्ट्स को काफी ज्यादा आसान बनाने जा रही है जिससे लोग आसानी से वीडियो रिकॉर्ड औरअपलोड कर सकें.
इसके अलावा कंपनी ने Tiktok को टक्कर देने के लिए कई टिकटॉक स्टार्स को भी रिक्रूट किया है। यूट्यूब ने कहा है कि उसने इसके लिए 100 मिलियन डॉलर्स का फंड जुटाना शुरू कर दिया है. इस फंड से कंपनी वीडियो क्रिएटर्स को व्यूअरशिप और एंगेजमेंट के आधार पर हर वीडियो के लिए पैसे देगा. इसके अलावा यूट्यूब इस फंड का इस्तेमाल उन वीडियो मेकर के लिए भी करेगा, जो साइट को फॉलो करते हों और जिन्हें गाइडलाइन्स पता हों.
साल 2020 में शुरू हुआ था शॉर्ट्स
गौरतलब है कंपनी ने साल 2020 में कंपनी शॉर्ट्स लॉन्च किया था, वो भी स्टार क्रिएटर्स के साथ. ऐसे में कंपनी ने अब क्रिएटर्स के लिए विज्ञापन के बिना भी पैसे कमाने का जरिया निकाल दिया है. मार्च तक शॉर्ट्स को 6.5 बिलियन डेली व्यूज मिलने लगे थे. पिछले हफ्ते ही यूट्यूब ने अपनी साइट पर किसी को भी शॉर्ट्स अपलोड करने की परमिशन दे दी.
बता दें कि अगर आप यूट्यूब ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ट्रेंडिंग सेक्शन में कई ऐसे छोटे वीडियो मिल जाएंगे जिसे यूजर्स ने बनाकर अपलोड किया है और जिसपर कई लाखों व्यूज भी हैं. वहीं ऐप के बीच में कंपनी ने सीधे शॉर्ट्स का एक बटन भी डाल दिया है, जिससे कोई भी आसानी से वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है.
ये भी पढ़ें: अब बगैर इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकेंगे Whatsapp, आया नया शानदार फीचर