Zeb-Iconic Lite: ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी को दूर करेगी ये स्मार्टवॉच! हेल्थ मॉनिटर का मिलेगा फीचर, जानें कीमत
Zeb-Iconic Lite: अब महिला और पुरुष को अलग-अलग स्मार्टवॉच नहीं लेनी पड़ेगी. बाजार में ज़ेब्रॉनिकक्स ने एक ऐसी हेल्थ मॉनिटर स्मार्टवॉच पेश की है जो हर जेंडर के लोगों के लिए है. वॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर और इंटरैक्टिव इंटरफेस के साथ आती है.
इसमें 11 वॉच फेसेज मौजूद हैं जिन्हे कस्टमाइज किया जा सकता है. इसकी ऐप पर 100 से भी जायदा वॉच फेसेस उपलब्ध है.ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है. इसका मतलब इस वॉच के जरिये कॉल्स रिसीव और रिजेक्ट की जा सकती है. आप इस Smartwatch से अपनों को कॉल लगा सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी खासियत क्या है.
Zeb-Iconic Lite की खासियत क्या है
इसमें आप वॉइस असिस्टेंट- गूगल और सीरी को भी एक्टिवेट कर पाएंगे. इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा शटर, कैलकुलेटर और 2 इन-बिल्ट गेम्स मौजूद है. इसमें 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वॉच को मेटल बॉडी के साथ लाया गया है. इसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी. इसमें बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी दी गई है. वॉच 5 दिन तक का बटेरी बैकअप देगी.
ये स्मार्टवॉच पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड इन-बिल्ट मिलते हैं. इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, SPO2 ट्रैक, बीपी मॉनिटरिंग, पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, स्लीप मॉनिटर, मेडिटेटिव ब्रीथिंग आदि फीचर्स मिलते हैं. सिलिकॉन बैंड 3 कलर्स – गोल्ड-ब्लू कॉम्बो, सिल्वर और ब्लैक के साथ आता है. इसमें सिलिकॉन और मेटल के दो बैंड ऑप्शन्स मौजूद हैं. यह स्मार्टवॉच men और women दोनों के लिए अमेजन पर 3584 रुपये में उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A14: 5000mAh की बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन CES 2023 में हुआ लांच, जानें फीचर्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट