ZEB-PixaPlay 18: अक्सर कई बार सिनेमा हॉल ना जाकर घर में ही मूवी देखना अच्छा लगता है लेकिन घर की टीवी में वो मजा नहीं है जो एक बड़े पर्दे में होता है. इसी को देखते हुए जेब्रोनिक्स ने छोटू प्रोजेक्टर लॉन्च किया है. ये आपके घर में 200 इंच का सिनेमा हॉल बना देगा. प्रोजेक्टर में एप स्टोर से एप डाउनलोड करने और OTT एप्स इस्तेमाल करने की भी सुविधा मिलती है. पिछले साल कंपनी ने ZEB-PixaPlay 17 एलईडी प्रोजेक्टर को डॉल्बी ऑडियो के साथ लॉन्च किया था. ये एक एलईडी प्रोजेक्टर है जिसे होम थिएटर के लिहाज से डिजाइन किया गया है.

इसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी गई है, हालांकि कंपनी ने प्रोसेसर के मॉडल के बारे में जानकारी नहीं दी है. प्रोजेक्टर के साथ साउंडबार को भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें में इनबिल्ट स्पीकर भी है.
ZEB-PixaPlay 18 की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ये प्रोजेक्टर 21,999 रूपए का मिल रहा है. इसकी असल कीमत 42,999 रूपए है जिसमें 48% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्पीकर होने के कारण यह एक कंप्लीट होम थिएटर है. प्रोजेक्टर में एप स्टोर से एप डाउनलोड करने और OTT एप्स इस्तेमाल करने की भी सुविधा मिलती है.

इसमें डुअल HDMI और डुअल USB इनपुट मिलता है. इस प्रोजेक्ट के लैंप की लाइफ 30,000 घंटे की है. इसके साथ 3800 ल्यूमेन्स की ब्राइटनेस मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी मिलती है. इसके साथ रिमोट भी मिलता है और साथ में वॉल माउंट भी है.
इसे भी पढ़ें: Garmin MARQ स्मार्टवॉच की प्रीमियम रेंज हुई लॉन्च, दाम सुनते ही उड़ जाएंगे होश! जानें फीचर्स