ZTE Blade A73 5G: 5000mAh की बैटरी के साथ लुक बेहद स्टाइलिश, जानें कितनी है इस स्मार्टफोन की कीमत

ZTE Blade A73 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन ZTE Blade A73 5G को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. कंपनी ने इसे मलेशिया में पेश किया है. ZTE Blade A73 5G में एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हटर्ज का है. साथ ही यह स्मार्टफोन Unisoc T760 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
ZTE Blade A73 5G
आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में 6.52 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट भी देता है. साथ ही यह एंड्रॉयड 13 OS के साथ आता है. फोन में 4 जीबी रैम दी गई है. इसके अलावा यह 4 जीबी एक्सपेंडेबल रैम को भी सपोर्ट करता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
ZTE Blade A73 5G Camera
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 5जी, WI-FI 802.11ac, Bluetooth 5.2, GPS, NFC, USB-C पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.
ZTE Blade A73 5G Price
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत MYR 749 यानी लगभग 13 हजार रुपए रखी है. इसके साथ ही फोन को सिंगल कलर ग्रे में खरीदा जा सकता है. हालांकि इस फोन के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Jio 5G Phone जल्द लॉन्च होगा देश का सबसे सस्ता 5G फोन, जबरदस्त मिलेगा कैमरा, जानें डिटेल्स