Success Mantra 2024 : 2023 से सबक लेते हुए नए साल में वित्तीय सुकून की करें तैयारी, 24 बातें अपनाएं आपको मिलेगी सक्सेस  

 
Success Tips


साल 2024 नई आशाओं के साथ आ रहा है। इस वर्ष हमारे पास 2023 में पैदा हुई कुछ फाइनेंशियल चुनौतियां दूर करने का मौका हैं। सीमित आय और महंगाई के बीच भूराजनैतिक घट्नाएं हमारे जीवन पर असर डाल सकती हैं। ऐसे में बीते वर्ष से कुछ सीख लेते हुए कुछ अच्छी फाइनेंशियल आदतें अपनाएंगे तो आने वाला साल आर्थिक रूप से ज्यादा बेहतर बन सकता है।


1. स्पष्ट लक्ष्य तय करें

घर, बचत, सेहत, शिक्षा और रोजगार जैसे वित्तीय लक्ष्यों को लेकर ठोस योजना बनाएं।

2. बजट बनाएं, पालन करें

सालभर के जरूरी और गैर-जरूरी खर्च के लिए बजट बनाएं। तय करें कि आप इसका हमेशा ध्यान रखेंगे।

3. भविष्य के लिए बचत करें कोई भी खर्च करने से पहले आय का 20% अलग रखें। मासिक खर्च का 3-6 गुना हमेशा सुरक्षित रखें।

WhatsApp Group Join Now

4. ऊंची दरों का फायदा उठाएं अभी बैंकों की दरें काफी आकर्षक हैं। लॉन्ग टर्म रेकरिंग और एफडी के जरिये इसका फायदा उठाएं।


5. एसआईपी शुरू करें

वेल्थ क्रिएशन (12-15% ग्रोथ) - के लिए टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ईएलएसएस) में एसआईपी करें।

6. रिटायरमेंट प्लानिंग करें

रिटायरमेंट के लिए सालाना आय का कम से कम 25 गुना फंड होना चाहिए। इसकी प्लानिंग करें।

7. एसेट बनाएं

इक्विटी, गोल्ड, रियल एस्टेट, बॉन्ड में थोड़ा-थोड़ा निवेश करें। इससे संपत्ति बढ़ती जाएगी।

8. क्रेडिट स्कोर बढ़ाएं क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आपको सस्ता और आसान लोन मिलने में सहूलियत होगी।

9. समय पर भुगतान करते रहें क्रेडिट कार्ड के बिलं समय पर चुकाकर रिवार्ड प्राप्त करें। डेबिट कार्ड पर भी रिवार्ड मिलते हैं।

10. छोटे कर्ज पर कंट्रोल रखें छोटी जरूरतों के लिए लोन लेने से बचें। इससे ब्याज पर होने वाला खर्च बचेगा, जो एक तरह से निवेश है।

11. आय के अन्य स्रोत बनाएं अन्य स्रोत बनाने का प्रयास करें। इससे आमदनी के साथ-साथ नए करिअर स्किल भी डेवलप होंगे।

12. बिल पेमेंट ऑटोमेटेड करें बिल चुकाने में देरी होने पर पेनल्टी देनी पड़ती है। क्रेडिट कार्ड जैसे बिलों को ऑटोमेटेड मोड पर डालें।

13. टैक्स बचत के गुर सीखें 1 फरवरी को आने वाले बजट से आप टैक्स को लेकर फायदे की बहुत सारी बातें जान सकते हैं।

14. 10 लाख का हेल्थ कवर कमाई को हेल्थ इमरजेंसी में खर्च होने से बचाएं। परिवार के लिए 10 लाख का फ्लोटर हेल्थ कवर लें।

15. 20 गुना का टर्म प्लान लें आपको सालाना आय का 20 गुना टर्म कवर खरीदना चाहिए। आपके न रहने पर परिवार महफूज रहेगा।

16. कर्ज का 5% प्री-पे करें कोशिश करें कि कर्ज का 5% समय पूर्व भुगतान कर दें। इससे कर्ज-मुक्त होने की रफ्तार बढ़ेगी।

17. महंगे खर्च से पहले रुकें

आवेग में आकर अक्सर फिजूलखर्ची ज्यादा होती है। थोड़ा समय रुककर विचार करें।

18. घर के लिए बचत करें खुद के घर के लिए साल की शुरुआत से ही आरडी या म्यूचुअल फंड में एसआईपी करें।

 19. सब्सक्रिप्शन तय करें

ओटीटी, पेड क्लाउड स्टोरेज में जो अनावश्यक है उसे बिलकुल हटा दें। अन्य की प्राथमिकता तय करें।

20. वित्तीय जागरूक बनें स्कैम और फ्रॉड जैसी परेशानियों से बचने के लिए वित्तीय रूप से जागरूक बने रहने का प्रयास करें।

21. अपने स्किल अपग्रेड करें

डिमांड तेजी से बदल रही है। ऐसे में रिलेवेंट बने रहने के लिए अपना स्किल अपग्रेड करते रहें।

22. अकाउंट व्यवस्थित करें

गैर-जरूरी खाते बंद करें। नॉमिनी ल बनाएं और हमेशा अपने बैंक, फंड खातों की जांच करते रहें।

23. समाज को लौटाएं

जो टैक्स सेविंग चैरिटी से परोपकार के T साथ टैक्स बचा सकते हैं। इससे आपको खुशी भी होगी।

24. अपनी जीत सेलिब्रेट करें

वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में मिली सफलता को सेलिब्रेट जरूर करें। - लेखक बैंकबाजार के सीईओ हैं

Tags

Share this story