मुजफ्फरनगर में चौधरी जगबीर सिंह व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत परिवारों में हुआ समझौता, दुश्मनी भुलाकर लगे गले 

 
news

Muzaffarnagar News: मुज़फ़्फ़रनगर जनपद के दो प्रतिष्ठित परिवारों में पिछले बीस साल से चली आ रही दुश्मनी आज खत्म कर दी गई है। चौधरी जगबीर सिंह व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत परिवारों का आज मिलन हो गया और जगबीर सिंह हत्याकांड में समझौता हो गया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने दिवंगत जगबीर सिंह के दोनों पुत्रों पूर्व मंत्री योगराज सिंह व भट्टा व्यवसायी लेखराज सिंह के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और इसी के साथ दोनों परिवारों में पिछले बीस साल से चली आ रही रंजिश व मुकदमेबाजी का भी पटाक्षेप हो गया। दोनों दिग्गज परिवारों में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी व खाप चौधरियों के सामूहिक प्रयास से समझौता संभव हो पाया है।

घटनाक्रम से सभी ने राहत की सांस ली

आज के इस घटनाक्रम से सभी ने राहत की सांस ली और खुशी जाहिर की। जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम करवाडा में राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के विशेष निर्देश व समाज के प्रयास से लम्बे समय उपरांत दो परिवारों चौधरी जगबीर सिंह व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत परिवार का आज एक पंचायत में आत्मिक मिलन हो गया है। खाप चौधरियों व भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की मौजूदगी में दोनों दिग्गज परिवारों में समझौता हो गया है। पूर्व मंत्री योगराज सिंह व उनके भाई लेखराज सिंह ने सभी खाप चौधरियों, समाज के जिम्मेदार लोगों का व चौधरी जयंत सिंह  का हार्दिक आभार जताते हुए कहा कि वह इस समझौते को दिल से स्वीकार करते हैं और मनों बनी खटास को भी आज से दूर करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिताजी चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है, जिसमें कानूनी सलाह के पश्चात निर्णय लिया जाएगा और शीघ्र ही कोर्ट में शपथपत्र दाखिल कर दिए जाएंगे। 

WhatsApp Group Join Now

 खाप चौधरियों व समाज के जिम्मेदार लोगों का आभार जताया


चौधरी राकेश टिकैत ने भी सभी खाप चौधरियों व समाज के जिम्मेदार लोगों का आभार जताया। इसके बाद सभी लोग शहर में जाट कालोनी स्थित योगराज सिंह के आवास पर पहुंचे और चौधरी नरेश टिकैत ने दिवंगत जगबीर सिंह के दोनों पुत्रों पूर्व मंत्री योगराज सिंह व लेखराज सिंह के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और आगे से दोनों परिवारों ने मिलकर चलने का संकल्प लिया। सभी ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि आज से बीस साल पहले चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चौधरी नरेश टिकैत समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

Tags

Share this story