Sambhal में सर्वे के दौरान हिंसा, 2700 लोगों के खिलाफ FIR, कई अधिकारी घायल

 
Sambhal में सर्वे के दौरान हिंसा, 2700 लोगों के खिलाफ FIR, कई अधिकारी घायल

Sambhal में 24 नवंबर की सुबह जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में अब तक 7 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इस हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल समेत 2700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मजिस्ट्रियल जांच और कड़ी कार्रवाई का ऐलान

मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने बताया कि इस हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंसा के दोषियों के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और हिंसा प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर अन्य इलाकों में हालात सामान्य हैं।

WhatsApp Group Join Now

एफआईआर का विवरण

सपा सांसद और विधायक के खिलाफ मामला

सरथल पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक राठी की शिकायत पर सपा सांसद और विधायक के पुत्र समेत 800 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इन पर भीड़ को भड़काने का आरोप है।

सब इंस्पेक्टर की पिस्टल लूटी

हिंसा के दौरान सब इंस्पेक्टर शाह फैसल की पिस्टल और मैगजीन लूट ली गई। उनके द्वारा 6 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

सीओ अनुज चौधरी पर हमला

भीड़ को रोकने का प्रयास कर रहे सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग की गई, जिसमें उनके पैर में गोली लगी। उन्होंने 700-800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एसडीएम रमेश बाबू पर हमला

एसडीएम रमेश बाबू के पैर में फ्रैक्चर हुआ और उन्होंने 800 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

एसएसपी पीआरओ पर फायरिंग

पथराव की सूचना पर पहुंचे एसएसपी के पीआरओ पर भी फायरिंग हुई, जिससे उनके पैर में गोली लगी।

स्थिति सामान्य लेकिन सतर्कता जारी

पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। दंगाइयों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और अन्य तकनीकी सहायता ली जा रही है।

Tags

Share this story