बड़ी खबर! लोकसभा की सुरक्षा में चूक, विजिटर्स गैलरी से कूदा शख्स, सामने आया VIDEO 

 
 Lok Sabha

आज  लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। कार्यवाही के दौरान ही एक व्यक्ति विजिटर्स गैलरी से सदन में कूद गया और फौरन लोकसभा की कार्यवाही को रोकना पड़ा। संसद के सदस्यों ने बताया कि कूदने वालों ने कुछ गैस जैसा भी छोड़ा जिससे सांसदों की आंखों में जलन होने लगी। फिलहाल लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए रोक दिया गया है और सुरक्षाकर्मियों ने दो व्यक्तियों को पकड़ा है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।



लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक

इस घटना पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दूसरा व्यक्ति लोकसभा की सार्वजनिक गैलरी से लटक रहा था। उसने किसी प्रकार की गैस छिड़क दी जिससे आंखों में जलन होने लगी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सदन में सुरक्षा उल्लंघन और हंगामे की घटना पर बयान दिया है कि दो युवक गैलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला।

WhatsApp Group Join Now


सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह निश्चित रूप से सुरक्षा उल्लंघन का बड़ा मामला है क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्यतिथि मना रहे हैं।


 

Tags

Share this story