Assembly Election Results: 'एक अकेला कितनों को भारी' 3 राज्यों में जीत पर पीएम मोदी का वीडियो वायरल
Assembly Election Results: देश के 5 बड़े राज्यों के विधानसभा नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत होती दिख रही है। इस क्लीन स्विप के बाद एक बार फिर पीएम मोदी की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की गारंटी के नाम पर वोट मांगे और जनता ने झोलियां भर दीं। ऐसे में पीएम मोदी के भाषण का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण का है।
एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा
प्रधानमंत्री का यह वीडियो लोकसभा में उनके स्पीच का है, जिसमें वे सीना ठोंककर कह रहे हैं कि एक अकेला मोदी कितनों को भारी है। अब इस बात को भाजपा की जीत से रिलेट किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो राज्यसभा में 9 जनवरी 2023 को पीएम मोदी के भाषण का है। जैसे ही हिंदी हर्टलैंड यानि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिली, यह वीडियो वायरल हो गया। यूजर्स कह रहे हैं कि पीएम मोदी का यही करिश्मा 2024 के लोकसभा इलेक्शन के दौरान भी दिखाई देगा।
Modi Wave is still alive.. 🔥❤️#ElectionResults pic.twitter.com/SI1ZitABlk
— ᎠeeթtᎥ 🇮🇳 (@SaffronJivi) December 3, 2023
पीएम मोदी के खिलाफ भाषणों की हवा निकली
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि पूरा देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों लोगों से एक साथ लड़ रहा है। विपक्ष के पास तो अपने नारे भी नहीं और हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि उनके लिए नारे लगाने वाला भी कोई नहीं है। पीएम मोदी ने कटाक्ष उन विपक्षी नेताओं पर किया था जिन्होंने अदानी-मोदी भाई भाई की नारेबाजी की थी। जैसा कि आप जानते हैं विधानसभा चुनावों के रिजल्ट बता रहे हैं कि देश के तीन राज्यों में बीजेपी अपनी सरकार बना सकती है। हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के लोगों के दिलों में बसते हैं। मोदी जी के दिल में भी यह प्रदेश बसता है। यही वजह है कि 18 साल से बीजेपी ने प्रदेश में अपनी ताकत बनाए रखी है।