Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले सद्गुरु ने दी शुभकामनाएं, कही ये बात 

 
NEWS

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जोश और उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने शुभकामना संदेश दिया है। सद्गुरु ने कहा किा देश में राम का अनुष्ठान हो रहा है। समाज के हर वर्ग को इसमें शामिल होना चाहिए। यही रामराज्य है।


क्या कहा सद्गुरु ने?

सद्गुरु ने ट्वीटर पर संदेश दिया है। उन्होंने लिखा:यह देखकर बहुत ख़ुशी होती है कि भारत के निर्वाचित नेता नरेंद्र मोदी, राम का अनुष्ठान कर रहे हैं, जिन्हें एक न्यायप्रिय और स्थिर नेता के प्रतीक के रूप में रखा जाता है। सिर्फ एक नेता को नहीं बल्कि भारत के सभी नेताओं और नागरिकों को एक न्यायपूर्ण, स्थिर और समृद्ध भारत बनाने के लिए अनुष्ठान में शामिल होना चाहिए। यही रामराज्य है।

WhatsApp Group Join Now

देशभर के लोग इस दिन का ब्रेसब्री से कर रहे इंतजार

22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा की जानी है। देशभर के लोग इस दिन का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्‍ठा के इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज यानी 16 जनवरी से होने जा रहा है. आज से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्‍ठान शुरू होगा। इस कड़ी में सबसे पहले प्रायश्चित पूजा की जाएगी।  सुबह करीब 09:30 बजे से ये पूजा शुरू होगी जो करीब 5 घंटे तक चलेगी। आइए आपको बताते हैं 16 जनवरी से 22 जनवरी के बीच राम मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रम की जानकारी


जानिए किस दिन कौन सा कार्यक्रम

16 जनवरी से अनुष्‍ठान की शुरुआत की जाएगी. प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन होगा
17 जनवरी को श्रीराम लला की प्रतिमा का परिसर भ्रमण और गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा
18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ.  तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा।
19 जनवरी को प्रातः धान्याधिवास औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा. राम मंदिर में यज्ञ अग्निकुंड की स्‍थापना की जाएगी।
20 जनवरी शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास कार्यक्रम होगा. इस बीच गर्भ ग्रह को 81 कलश, अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा।
21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास होगा।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम संपन्‍न होने के बाद रामलला भव्‍य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।
 

Tags

Share this story