राममय में हुआ देश:मुजफ्फरनगर में अखबार की रद्दी से बनाया राम मंदिर का मॉडल, देखें अद्भुत कलाकारी 

 
Ayodhya Ram Mandir


Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। जिसको लेकर अयोध्या क्या पूरे देश में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैअयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जारी हैं। समारोह के लिए साधु-संतों समेत वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा है। इस दिन राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस मौके पर राम लला के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचना चाहते हैं। हालांकि प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज हस्तियों के शामिल होने के कारण यहां प्रोटोकॉल लागू होगा। इस दिन अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगी। ठहरने के लिए होटलों और भोजनालयों में भी काफी भीड़ हो सकती है। ऐसे में अगर आप 22 जनवरी को अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। देश में राम मंदिर को लेकर नए - नए नवाचार सामने आ रहे हैं। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित गांधी कॉलोनी निवासी बीकॉम के एक छात्र तुषार ने अखबार की रद्दी से राम मंदिर का भव्य मॉडल तैयार किया है।

छात्रा ने राम मंदिर के इस मॉडल को तैयार किया

इस मंदिर को तैयार करने में इस छात्र ने अखबार की रद्दी से बनी 8000 स्टिक्स का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें की 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस छात्रा ने राम मंदिर के इस मॉडल को तैयार किया है और अब यह छात्र चाहता है कि उसके इस राम मंदिर के मॉडल को किसी तरह अयोध्या में स्थित राम मंदिर के अंदर एक छोटी सी जगह मिल जाए जहां इसे देश और दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालु देख सके।

WhatsApp Group Join Now


 

Tags

Share this story